Dr Navinchandra Ramgoolam: राम रंग में रंग जायेंगे मॉरीशस के PM डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम!.. भारत आने पर जायेंगे अयोध्या और काशी, लेंगे आशीर्वाद

अपने भारत प्रवास के दौरान मॉरीशस के पीएम रामगुलाम उत्तर प्रदेश के अयोध्या भी जायेंगे और यहाँ रामलला के दर्शन पश्चात मंदिर का भी भ्रमण करेंगे। वही उनके दौरा कार्यक्रम में वाराणसी का नाम भी शामिल है।

  •  
  • Publish Date - September 8, 2025 / 07:48 AM IST,
    Updated On - September 8, 2025 / 07:48 AM IST

Dr Navinchandra Ramgoolam India Visit || Image- Newsonair FILE

HIGHLIGHTS
  • पीएम रामगुलाम करेंगे रामलला और बाबा विश्वनाथ के दर्शन
  • मोदी-रामगुलाम की रणनीतिक साझेदारी पर अहम बैठक
  • भारत-मॉरीशस संबंधों को मिलेगी नई मजबूती

Dr Navinchandra Ramgoolam India Visit: नई दिल्ली: मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम 9 सितंबर यानी कल से आठ दिन की भारत यात्रा पर आएंगे। इस दौरान, वे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात करेंगे। डॉ. रामगुलाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रणनीतिक साझेदारी को और मज़बूत करने पर चर्चा करेंगे। वे मुंबई, वाराणसी, अयोध्या और तिरुपति भी जाएँगे।

READ MORE: Luner Eclips in India: दुनियाभर में देखा गया दुर्लभ ‘चंद्रग्रहण’ का अद्भुत नजारा.. घंटो तक चन्द्रमा पर छाया रहा पृथ्वी का साया

विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि डॉ. रामगुलाम की यात्रा भारत और मॉरीशस के बीच मज़बूत और स्थायी संबंधों को और मज़बूत करेगी। वर्तमान कार्यकाल में यह भारत में उनकी पहली द्विपक्षीय विदेश यात्रा होगी।

READ ALSO: Uttaralkhand Floods 2025: उत्तराखंड की मदद के लिए आगे आई राजस्थान सरकार.. बाढ़ प्रभावितों के राहत के लिए दिए 5 करोड़ रुपये, CM ने जताया आभार

करेंगे रामलला के दर्शन

अपने भारत प्रवास के दौरान मॉरीशस के पीएम रामगुलाम उत्तर प्रदेश के अयोध्या भी जायेंगे और यहाँ रामलला के दर्शन पश्चात मंदिर का भी भ्रमण करेंगे। वही उनके दौरा कार्यक्रम में वाराणसी का नाम भी शामिल है। रामगुलाम यहाँ बाबा काशी विश्वनाथ का दर्शन लाभ लेंगे। सम्भवतः इस दौरान उनके साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्रीगण और उत्तर प्रदेश सरकार के आला अफसर मौजूद रहेंगे।

प्र1: डॉ. रामगुलाम भारत दौरे पर कब आ रहे हैं?

उत्तर: डॉ. रामगुलाम 9 सितंबर से आठ दिन की भारत यात्रा पर रहेंगे।

प्र2: वे अयोध्या में क्या करेंगे?

उत्तर: वे रामलला के दर्शन करेंगे और राम मंदिर परिसर का भ्रमण करेंगे।

प्र3: क्या वे प्रधानमंत्री मोदी से मिलेंगे?

उत्तर: हाँ, वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर रणनीतिक साझेदारी पर चर्चा करेंगे।