Dr Subramanian Swamy Ask: चैनल के एंकर ही क्यों उनके मालिकों से I.N.D.I.A. गठबंधन को पूछने चाहिए सवाल.. जाने और क्या कहा

Dr Subramanian Swamy News चैनल के एंकर ही क्यों उनके मालिकों से INDIA गठबंधन को पूछने चाहिए सवाल.. जाने और क्या कहा

  •  
  • Publish Date - September 15, 2023 / 11:29 PM IST,
    Updated On - September 15, 2023 / 11:29 PM IST

Dr Subramanian Swamy Ask

नई दिल्ली: कुछ चुनिंदा पत्रकारों/एंकर्स के टीवी में शो में शामिल नहीं होने के सवाल पर भाजपा नेता और पूर्व विदेश मंत्री डॉ सुब्रमण्यम स्वामी की प्रतिक्रिया सामने आई है। (Dr Subramanian Swamy News) उन्होंने पत्रकारों का समर्थन करते हुए विपक्षी गठबंधन से तीखे सवाल पूछे है।

अपने ‘एक्स’ में किये गये पोस्ट पर डॉ स्वामी ने कहा है “आजीविका कमाने वाले पत्रकारों की बजाय मीडिया के मालिकों पर हमला क्यों नहीं किया जाए? क्या I.N.D.I.A पैसे के लिए मालिकों पर निर्भर है?”

MP Opinion Poll 2023 : क्या पिछले चुनाव में हुए वादे पूरे हुए? 45 फीसदी लोगों ने कही ये बात… देखें IBC24 का ओपिनियन पोल

कांग्रेस ने क्या कहा

बीबीसी में छपी रिपोर्ट के मुताबिक़ गुरुवार को इस फ़ैसले का एलान करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा, “हर शाम पाँच बचे कुछ चैनलों पर नफ़रत का बाज़ार सज जाता है। पिछल नौ साल से यही चल रहा है. अलग-अलग पार्टियों के कुछ प्रवक्ता इन बाज़ारों में जाते हैं। कुछ एक्सपर्ट जाते हैं, कुछ विश्लेषक जाते हैं. लेकिन सच तो ये है कि हम सब वहां उस नफ़रत बाज़ार में ग्राहक के तौर पर जाते हैं।”

उन्होंने कहा, “हम नफ़रत भरे नैरेटिव को मंज़ूरी नहीं दे सकते. यह नैरेटिव समाज को कमज़ोर कर रहा है. अगर आप समाज में नफ़रत फैलाते हैं तो यह हिंसा का भी रूप ले लेता है. हम इसका हिस्सा नहीं बनेंगे।”

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें