ड्रोन शो ने बीटिंग द रिट्रीट समारोह को भव्य बनाया

ड्रोन शो ने बीटिंग द रिट्रीट समारोह को भव्य बनाया

  •  
  • Publish Date - January 29, 2022 / 09:54 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:48 PM IST

नयी दिल्ली, 29 जनवरी (भाषा) बीटिंग द रिट्रीट समारोह को शनिवार को ड्रोन शो ने भव्य बना दिया जिन्होंने महात्मा गांधी, धरती माता, तिरंगे और कई अन्य सुंदर आकृतियां बनाकर सर्द हवा में आकाश को रोशन कर दिया।

वार्षिक बीटिंग द रिट्रीट समारोह ‘सारे जहां से अच्छा’ के साथ संपन्न होने के तुरंत बाद राष्ट्रीय राजधानी में विजय चौक के ऊपर आसमान में एक शानदार दृश्य नजर आया जिसमें देश, इसके मूल्यों, परंपराओं और उपलब्धियों के बारे में एक काव्यात्मक हिंदी टिप्पणी के साथ लगभग 1,000 ड्रोन दिखे।

लाठी लेकर चलते महात्मा गांधी से लेकर धरती मां तक और ​​भारत के नक्शे से लेकर तिरंगे तक ड्रोन ने विभिन्न सुंदर रूप प्रस्तुत किए। हिंदी कमेंट्री ने शो को और भी आकर्षक बना दिया।

स्वदेशी तकनीक के माध्यम से तैयार किए गए ड्रोन का शो समारोह में अपनी तरह का पहला शो था। यह शो स्टार्टअप ‘बोटलैब डायनामिक्स’ द्वारा आयोजित किया गया और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली तथा विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग का इसमें सहयोग रहा।

समारोह के लिए एकत्र हुए लोगों ने आकाश के साथ-साथ नॉर्थ और साउथ ब्लॉक की दीवारों पर अपनी निगाहें टिकाए रखीं, जहां लेजर शो में देश की स्वतंत्रता के 75 वर्ष दर्शाए गए।

समारोह देखने पहुंचे लोगों ने कहा कि कार्यक्रम भव्य था और ड्रोन शो ने तो कमाल ही कर दिया।

भाषा नेत्रपाल माधव

माधव