मेघालय में पांच साल में 412 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के मादक पदार्थ जब्त: अधिकारी

मेघालय में पांच साल में 412 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के मादक पदार्थ जब्त: अधिकारी

  •  
  • Publish Date - August 21, 2025 / 08:23 PM IST,
    Updated On - August 21, 2025 / 08:23 PM IST

शिलांग, 21 अगस्त (भाषा) मेघालय में पिछले पांच सालों के दौरान 412 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के नशीले पदार्थ जब्त किए गए हैं और तस्करी के मामले में एक हजार से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

मादक द्रव्य निरोधक कार्य बल (एएनटीएफ) के प्रभारी पुलिस अधीक्षक (एसपी) गिरि प्रसाद ने बताया कि 2020 से 2025 के बीच एएनटीएफ और राज्य पुलिस ने 400 किलोग्राम हेरोइन, 12,756 किलो गांजा, 2,79,636 किलो अफीम, 76 किलो याबा टैबलेट, 14 किलो व्हाइट क्रिस्टल मेथ और 1,24,906 बोतल कोडीन कफ सीरप जब्त किया।

प्रसाद ने बताया कि जब्त मादक पदार्थों का मूल्य 412 करोड़ रुपये से अधिक है और इसमें से लगभग आधे को कानूनी प्रक्रिया के तहत नष्ट कर दिया गया है।

प्रसाद ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘पिछले पांच वर्षों में मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़े 1,061 लोगों को गिरफ्तार किया गया और 603 मामले दर्ज किए गए।’’

इस बीच, मेघालय सरकार ने बृहस्पतिवार को एएनटीएफ के आठ अधिकारियों और कर्मियों को राज्य के सबसे बड़े एकल नशा-विरोधी अभियान में चार करोड़ रुपये के मादक पदार्थ की जब्ती के लिए सम्मानित किया।

यह सम्मान सामाजिक कल्याण मंत्री पॉल लिंगदोह ने एएनटीएफ के एसपी गिरि प्रसाद, ड्रीम परियोजना के मिशन निदेशक फ्रांसिस खारशींग और डीआईजी (प्रशासन) जुबी जी मोमिन की मौजूदगी में प्रदान किया। कर्मियों को नकद इनाम और स्मृति चिन्ह दिए गए।

लिंगदोह ने कहा कि यह सफलता राज्य की नशा-विरोधी लड़ाई में एक और मील का पत्थर है।

उन्होंने कहा, ‘‘पिछले हफ्ते ही हमारे जवानों ने पूर्वी जयंतिया हिल्स जिले से एक ही अभियान में चार करोड़ रुपये से अधिक का मादक पदार्थ जब्त किया था।’’

उन्होंने एएनटीएफ के समर्पण और बहादुरी की सराहना करते हुए कहा कि इससे नशे के आपूर्ति नेटवर्क की कमर तोड़ने में मदद मिली है।

लिंगदोह ने कहा कि भौगोलिक स्थिति के कारण मेघालय नशा तस्करों के लिए एक आकर्षक मार्ग बन गया है, जिससे कानून-प्रवर्तन एजेंसियों के सामने लगातार चुनौती बनी हुई है।

भाषा राखी नरेश

नरेश