असम में अलग-अलग अभियानों में 11 करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ जब्त, एक गिरफ्तार

असम में अलग-अलग अभियानों में 11 करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ जब्त, एक गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - November 17, 2025 / 10:01 PM IST,
    Updated On - November 17, 2025 / 10:01 PM IST

गुवाहाटी, 17 नवंबर (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने सोमवार को बताया कि असम के कार्बी आंगलोंग जिले में दो अभियानों में एक संदिग्ध मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया गया और 11 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का प्रतिबंधित सामान जब्त किया गया।

एक अभियान में मॉर्फिन जब्त की गई, जबकि दूसरे में हेरोइन बरामद की गई।

शर्मा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘असम पुलिस ने साजिश का भंडाफोड़ किया और नशीली दवाओं के अभियान को धूल में मिल दिया।’

शर्मा ने कहा कि एक अभियान में, कार्बी आंगलोंग पुलिस ने दिल्लई तिनियाली में 11.19 करोड़ रुपये मूल्य की 1.959 किलोग्राम मॉर्फिन जब्त की और एक तस्कर को गिरफ्तार किया।

मुख्यमंत्री ने बताया कि दूसरे अभियान में लाहौरीजान नाका बिन्दु के पास 414 ग्राम हेरोइन जब्त की गई।

भाषा तान्या माधव

माधव