गुवाहाटी, 18 सितंबर (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बताया कि पुलिस ने कछार जिले में 12 करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ जब्त किए हैं और एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में बताया कि पुलिस ने जिले के कथलबस्ती इलाके में एक बड़े मादक पदार्थ रोधी अभियान में 40,000 याबा टैबलेट जब्त किए।
शर्मा ने कहा, ‘‘12 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ जब्त। कथल बाईपास के पास कथलबस्ती में मादक पदार्थ रोधी अभियान में कछार पुलिस ने 40,000 याबा टैबलेट ज़ब्त किए और एक तस्कर को गिरफ्तार किया।’’
मुख्यमंत्री ने इस जब्ती के लिए पुलिस की प्रशंसा की।
याबा देश में प्रतिबंधित है क्योंकि इसमें मेथामफेटामाइन और कैफीन होता है।
भाषा गोला रंजन
रंजन