DSSSB ने स्थगित की मई में आयोजित सभी परीक्षाएं, फिलहाल नई तारीखों का ऐलान नहीं

DSSSB ने स्थगित की मई में आयोजित सभी परीक्षाएं, फिलहाल नई तारीखों का ऐलान नहीं

  •  
  • Publish Date - April 19, 2020 / 11:02 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:56 PM IST

नई दिल्ली । दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विस सलेक्शन बोर्ड यानि DSSSB ने कोरोना वायरस संकट की वजह से मई में आयोजित होने वाली सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। डीएसएसएसबी (Delhi Subordinate Services Selection Board)ने सभी ऑनलाइन या ऑफलाइन परीक्षाओं को फिलहाल टालने की घोषणा कर दी है।

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन में दूल्हा-दुल्हन ने लिए शिव चौक के फेरे, अनोखे तरीके से नि…

डीएसएसएसबी की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि इन सभी परीक्षाओं के लिए नई तारीख का ऐलान बाद में किया जाएगा । उम्मीदवारों से अपील की गई है कि वे नियमित तौर पर डीएसएसएसबी की वेबसाइट www.dsssb.delhi.gov.in पर नई तारीखों के विषय में जरुर पता करते रहें।

ये भी पढ़ें- देश में 15722 हुए कोरोना पॉजिटिव मरीज, 2463 संक्रमित हुए स्वस्थ तो …

पूरे देश सहित Delhi Subordinate Services Selection Board द्वारा आयोजित विभिन्न विभागों में कई अलग-अलग पदों के लिए होने वाली परीक्षा को लॉकडाउन के बढ़ाए जाने की वजह से अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। बता दें, कोरोनावायरस के चलते जारी लॉकडाउन में कई दूसरे राज्यों की सरकारों ने भी कई वैकेंसी में अप्लाई करने के लिए अंतिम तारीख को आगे बढ़ा दिया है।

ये भी पढ़ें- बॉलीवुड एक्टर एजाज खान गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर लाइव आकर कही थी ये …

बता दें कि मई 2020 में जूनियर क्लर्क (13/20), जूनियर इंजीनियर टीयर 2 (03/19) (सिविल); स्टेनोग्राफर स्किल टेस्ट ग्रेड-Ill (21/18), डीईओ के लिए स्किल टेस्ट (45/12) होने थे जिन्हें अब इन्हें अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। बता दें, डीएसएसएसबी ने इससे पहले अप्रैल में होने वाली सभी भर्ती परीक्षाएं टाल दी थीं। अप्रैल में होने वाली सभी परीक्षाएं जैसे स्किल टेस्ट, स्टेनोग्राफी, डाटा एंट्री, पीईटी, ऑनलाइन और ऑफलाइन एग्जाम लॉकडाउन के चलते स्थगित कर दिए गए थे।