जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में 3.5 की तीव्रता का भूकंप

जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में 3.5 की तीव्रता का भूकंप

  •  
  • Publish Date - September 8, 2022 / 10:50 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:54 PM IST

जम्मू, आठ सितंबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में बृहस्पतिवार को 3.5 तीव्रता का भूकंप आया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि भूकंप से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

अधिकारियों ने बताया कि कटरा में सुबह सात बजकर करीब 52 मिनट पर भूकंप आया। इसका केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई पर था।

जम्मू क्षेत्र के डोडा, रियासी, किश्तवाड़ और उधमपुर जिलों में पिछले महीने कम तीव्रता के 13 भूकंप आए थे।

भाषा निहारिका मनीषा

मनीषा