UP Earthquake: यूपी में दोपहर को अचानक हिलने लगी धरती, घरों से बाहर निकले लोग, इतनी थी भूकंप की तीव्रता

यूपी में दोपहर को अचानक हिलने लगी धरती, Earthquake tremors felt in Uttar Pradesh, people came out of their houses in fear

  •  
  • Publish Date - June 2, 2024 / 05:41 PM IST,
    Updated On - June 3, 2024 / 12:54 AM IST

Earthquake tremors felt in Uttar Pradesh

सोनभद्रः Earthquake tremors felt in Uttar Pradesh भीषण गर्मी के बीच एक बार फिर भूकंप से उत्तर प्रदेश की धरती कांपी है। सोनभद्र जिले में रविवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। दोपहर करीब 3 बजकर 50 मिनट पर रिक्टर पैमाने पर 3।9 तीव्रता का भूकंप आया। धरती हिलने की वजह से जिले में हड़कंप मच गया और लोग घबरा कर अपने-अपने घरों से बाहर निकल गए। राहत की बात यह है कि भूंकप से कोई हताहत की खबर नहीं है।

Read More : पांच बार मुख्यमंत्री रहे दिग्गज नेता को मिली हार, दोनों विधानसभा सीट में शिकस्त 

Earthquake tremors felt in Uttar Pradesh उल्लेखनीय है कि इससे पहले शनिवार (1 जून) को तिब्बत के ज़िज़ांग में रिक्टर स्केल पर 4.3 तीव्रता का भूकंप आया था। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) ने बताया था कि भूकंप का केंद्र अक्षांश 33.51 एन और देशांतर 86.05 ई पर और 30 किलोमीटर की गहराई पर था। यहां एक जून की शाम 4:29 बजे के करीब भूकंप आया था। हालांकि इस भूकंप में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली थी।

Read More : UP Crime: पहले युवती को घुमाने का झांसा देकर कार में बिठाया, फिर तीन लड़कों ने बारी-बारी से मिटाई हवस, अब जेल में कटेगी दरिंदों की रातें 

बता दें कि उत्तर प्रदेश में इससस पहले भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। पिछले साल के आखिर में तीन दिन के भीतर दो बार भूकंप के झटके महसूस हुए हैं। इस भूकंप का केंद्र नेपाल था और 5।6 की तीव्रता वाला यह भूंकप था। भूकंप इसके झटके दिल्ली-एनसीआर तक महसूस हुए। भूकंप के झटकों के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आए और लाइट, पंखे भी हिलने लगे।