ईडी ने दिल्ली वक्फ मामले में आप विधायक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया

ईडी ने दिल्ली वक्फ मामले में आप विधायक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया

  •  
  • Publish Date - October 29, 2024 / 05:18 PM IST,
    Updated On - October 29, 2024 / 05:18 PM IST

नयी दिल्ली, 29 अक्टूबर (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली वक्फ बोर्ड में कथित अनियमितताओं के मामले में धन शोधन के आरोपों पर आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ मंगलवार को आरोपपत्र दायर किया।

पूरक आरोपपत्र 110 पन्नों का है जिसमें मरियम सिद्दीकी का भी नाम है, जिन्हें ईडी ने मामले में आरोपी के तौर पर गिरफ्तार नहीं किया है। अदालत 4 नवंबर को इस पर विचार कर सकती है।

ईडी ने खान को दो सितंबर को उनके ओखला स्थित आवास से गिरफ्तार किया था और वह इस समय न्यायिक हिरासत में हैं।

विशेष न्यायाधीश विशाल गोगने ने मंगलवार को खान की जमानत अर्जी पर सुनवाई सात नवंबर तक के लिए टाल दी।

भाषा वैभव माधव

माधव