ED Raid in Hemant soren House

ED Raid in Hemant soren House: कहां गायब हो गए मुख्यमंत्री, अबतक ED की टीम कर रही तलाश, अपने साथ ले गई BMW गाड़ी और ड्राइवर

कहां गायब हो गए मुख्यमंत्री, अबतक ED की टीम कर रही तलाश, अपने साथ ले गई BMW गाड़ी और ड्राइवर! ED Raid in Hemant soren House

Edited By :   Modified Date:  January 30, 2024 / 07:15 AM IST, Published Date : January 30, 2024/7:15 am IST

देहरादून: ED Raid in Hemant soren House झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहा है। ED की टीम उनके दिल्ली आवास के तीन ठिकानों पर ढावा बोला है। जानकारी के अनुसार, सोमवार को सुबह ईडी की टीम हेमंत सोरेन के दिल्ली आवास 5/1 शांति निकेतन पहुंची थी। पूरे दिन तलाशी के बाद टीम रात में बाहर निकली। साथ ही उनके कई सारे दस्तावेज को अपने साथ ले गई। इसके अलावा हेमंत सोरेन की कार BMW को भी ले गई।

Read More: Namrata Malla Sexy Hot Pictures : नम्रता मल्ला ने शेयर की अपनी हॉट तस्वीरें, एक बार देखने पर लग जाएगी तन-बदन में आग.. 

ED Raid in Hemant soren House दरअसल, लैंड स्कैम से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले ईडी की टीम ने सोमवार को सीएम सोरेन के दिल्ली निवास पर दबिश दी। हांलकि उनके निवास पर सीएम सोरेन नहीं थे। अभी तक ईडी की टीम को सोरेन का सुराग नहीं मिला है। लगातार टीम सोरेन की तलाश में जुटी हुई है। ये हैरान करने वाला मामला है कि ED के डर से एक राज्य का मुख्यमंत्री लापता हो गया है। हालांकि झारखंड के मुख्यमंत्री कार्यालय से मेल आया है कि सीएम हेमंत सोरेन 31 जनवरी को ईडी की जांच में शामिल होंगे। मगर सीएम का अभी तक कोई सुराग ना लग पाना अपने आप में चौंकाने वाली बात है।

Read More: Shahid Diwas 30th January: शहीद दिवस पर सुबह 11 बजे रखा जाएगा 2 मिनट का मौन, राज्य सरकार ने जारी किया परिपत्र 

गौरतलब है कि 20 जनवरी को प्रवर्तन निदेशालय भूमि घोटाला मामले में झारखंड के मुख्यमंत्री से पूछताछ करने के लिए रांची पहुंची थी। सोरेन ने केंद्रीय एजेंसी को पत्र लिखकर कहा था कि वह भूमि घोटाला मामले में उनका बयान उनके आधिकारिक आवास पर दर्ज कर सकती है। 20 जनवरी को ईडी ने सोरेन को 13 जनवरी को आठवां समन जारी कर 16 से 20 जनवरी के बीच मौजूद रहने को कहा था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers