ओहायो में एक संयंत्र में विस्फोट के बाद आठ लोग घायल, एक लापता

ओहायो में एक संयंत्र में विस्फोट के बाद आठ लोग घायल, एक लापता

  •  
  • Publish Date - April 8, 2021 / 10:52 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:22 PM IST

कोलंबस (ओहायो), आठ अप्रैल (एपी) अमेरिका में ओहायो राज्य के एक विनिर्माण संयंत्र में बुधवार देर रात विस्फोट होने और उसके बाद आग लगने से आठ लोग घायल हो गए तथा एक व्यक्ति लापता है।

कोलंबस दमकल बटालियन के प्रमुख स्टीव मार्टिन ने पत्रकारों को बताया कि कोलंबस में येन्किन-मैजेस्टिक पेंट संयंत्र में देर रात करीब 12 बजकर पांच मिनट पर विस्फोट हुआ, जिससे आग लग गई।

अधिकारियों ने बताया कि कुछ घायलों को संयंत्र से बाहर निकाल लिया गया जबकि अन्य लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया।

दमकलकर्मियों ने बृहस्पतिवार को तड़के घटनास्थल का मुआयना किया और आग बुझाई।

विस्फोट की वजह का अभी पता नहीं चला है।

एपी गोला मनीषा

मनीषा