CLOSED

Today News Live Update 22nd April: ‘पीएम मोदी के इस बयान पर चुनाव आयोग को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए’, कांग्रेस नेता का बड़ा बयान

Today News Live Update 22nd April: Election Commission should take immediate action on this statement of PM Modi

Today News Live Update 22nd April: ‘पीएम मोदी के इस बयान पर चुनाव आयोग को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए’, कांग्रेस नेता का बड़ा बयान

Election Commission should take immediate action on this statement of PM Modi

Modified Date: February 7, 2025 / 11:01 am IST
Published Date: April 22, 2024 8:06 am IST

Today News Live Update 22nd April : दिल्ली: कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल की चुनाव आयोग से मुलाकात पर पार्टी नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, “17 शिकायतों में से, मैंने केवल 3-4 पर विस्तार से चर्चा की है… सबसे महत्वपूर्ण पहला है- मैं पीएम मोदी से हाथ जोड़कर प्रार्थना करता हूं कि उन्होंने जो बयान दिया वो नहीं देना चाहिए था और चुनाव आयोग को उन पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए। वो बयान उनके आधिकारिक हैंडल पर है। उन्होंने कल-परसों राजस्थान में कहा था। मैं इसे भद्दा मनाता हूं। उन्होंने एक समुदाय का नाम लिया है, धर्म के बारे में स्पष्ट रूप से बात की है…उन्होंने स्पष्ट रूप से धारा 123 का उल्लंघन किया है…”

 

Today News Live Update 22nd April : लोरमी। बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा लोरमी के बाद अब भिलाई पहुंच चुके हैं। यहां वो लोकसभा प्रत्याशी के पक्ष में चुनावा प्रचार करेंगे। जेपी नड्डा को सुनने जिले भर से भाजपाई और पब्लिक पहुंची हुई है। वहीं, मंच पर सांसद विजय बघेल सहित कई बड़े नेता मौजूद हैं।

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा लोरमी दौरे पर हैं। उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, जम्मू कश्मीर में दो झंडे थे, दो विधान था। एक भारत का और दूसरा उनका अपना विधान है। जेपी नड्डा का कांग्रेस और इंडी गठबंधन पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा, कि कांग्रेस और सहयोगी दलों के नेता बोलते हैं सनातन डेंगू है, HIV है।

जेपी नड्डा ने आगे कहा कि राहुल, सोनिया प्रियंका कुछ बोलते नहीं हैं। मुंह को बंद कर लेते हैं, इनको देश विरोधी ताकतों को समर्थन देने में मजा आता है। पुलवामा में जवान शहीद होते हैं कांग्रेस सबूत मांगती है। कांग्रेस राम, सनातन और देश विरोधी लोगों के साथ प्रेम करने वाली पार्टी है। इंडिया अलायन्स मतलब परिवार बचाओ पार्टियां, भ्रष्टाचारियों को बचाने वाली पार्टियां हैं। कांग्रेस ने कोयला, चावल, 2जी, पनडुब्बी, अगस्टा सब में घोटाला किया। कांग्रेस ने घोटालों में आकाश, धरती, पानी कुछ नहीं छोड़ा। कांग्रेस और इंडी गठबंधन के आधे से ज्यादा नेता जेल और बेल में हैं।

 

 

 

Today News Live Update 22nd April : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कांकेर पहुंचे। जहां उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी भोजराज नाग के पक्ष में चुनाव प्रचार किया। इसी के साथ ही चुनावी सभा को संबोधित कर रहे हैं।

 

 

रायपुर : Today News Live Update 22nd April : लोकसभा चुनाव को देखते हुए केंद्र के दिग्गज नेता लगातार छत्तीसगढ़ का दौरा कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज भाजपा के राष्ट्रिय अध्यक्ष जेपी नड्डा छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। अपने एक दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा तीन बड़ी जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

Today News Live Update 22nd April :  निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा आज सुबह 10.45 बजे बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के लोरमी में सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद भाजपा अध्यक्ष नड्डा दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के भिलाई में 12.30 बजे सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा रायपुर लोकसभा के चंदखुरी में सभा को संबोधित करेंगे।

The liveblog has ended.

लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.