कोरोना काल में बिल्कुल अलग ढंग से होंगे चुनाव, इलेक्शन कमीशन ने जारी की गाइडलाइन, देखें कितना बदला प्रारुप

कोरोना काल में बिल्कुल अलग ढंग से होंगे चुनाव, इलेक्शन कमीशन ने जारी की गाइडलाइन, देखें कितना बदला प्रारुप

  •  
  • Publish Date - August 22, 2020 / 02:21 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:12 PM IST

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने शुक्रवार को कोरोनाकाल में आयोजित होने वाले विधानसभा चुनावों और उपचुनावों के लिए नई गाइडलाइंस जारी की है। निर्देशों में उम्मीदवारों का ऑनलाइन नॉमिनेशन, चुनाव अधिकारियों के लिए PPE किट और पोस्टल बैलेट की सुविधा के विस्तार का प्रावधान किया गया है।

Read More: गणेश चतुर्थी से पहले ही जिला प्रशासन ने जारी किया गणेशोत्सव के लिए निर्देश, जानिए पूरी डिटेल

 चुनाव आयोग की नई गाइडलाइंस के मुताबिक अब उम्मीदवारों को ऑनलाइन नॉमिनेशन करना होगा, उम्मीदवारों को प्रचार से लेकर मीटिंग तक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना आवश्यक होगा। किसी भी दौरे में मास्क पहनना जरूरी होगा।

चुनाव आयोग की नई गाइडलाइंस के अनुसार पोस्टल बैलेट की सुविधा अब दिव्यांगों, 80 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों और जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों के लिए भी होगी, इसके अलावा कोरोना पॉजिटिव और कोरोना संदिग्ध लोगों को भी पोस्टल बैलेट से वोट करने की सुविधा दी गई है।

Read More: ओह… तो इसलिए भारत-चीन विवाद करवा रहे शी जिनपिंग!, चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी की निष्कासित नेत्री ने किया खुलासा

उम्मीदवारों को सुरक्षा राशि को भी ऑनलाइन जमा करना होगा, वोटिंग के दौरान सैनिटाइजर, मास्क के साथ-साथ चुनाव अधिकारियों के लिए PPE किट का प्रावधान भी किया गया है। इसके अलावा उम्मीदवार के साथ नॉमिनेशन और प्रचार के दौरान सीमित संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रह सकेंगे। हर राज्य में जिला स्तर पर कोविड से जुड़े नोडल अधिकारियों से तालमेल के साथ काम करना होगा।