संकट के समय में EPFO के कर्मचारियों ने सरकार की ओर बढ़ाया मदद के लिए हाथ, कर्मचारियों ने पीएम केयर्स फंड में दिया 2.5 करोड़ रुपए

संकट के समय में EPFO के कर्मचारियों ने सरकार की ओर बढ़ाया मदद के लिए हाथ, कर्मचारियों ने पीएम केयर्स फंड में दिया 2.5 करोड़ रुपए

  •  
  • Publish Date - May 3, 2020 / 05:18 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:43 PM IST

नई दिल्ली: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के कर्मचारी भी कोविड-19 महामारी के कारण उत्पन्न हुए राष्ट्रीय संकट से निपटने में सरकार की पहल का समर्थन करने के लिए आगे आए हैं और उन्होंने स्वेच्छा से पीएम केयर्स फंड में अपने एक दिन का वेतन यानि लगभग ढाई करोड़ रुपये की राशि का योगदान दिया है। ईपीएफओ, दुनिया के सबसे बड़े सामाजिक सुरक्षा संगठनों में से एक है, जो कि हर संभव तरीके से राष्ट्र की सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध रहता है।

Read More: लॉक डाउन के बीच उज्जैन जिला प्रशासन ने दी जुलूस निकालने की अनुमति, सैकड़ों लोग हुए शामिल, एक कोरोना संक्रमित की मौत

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोविड-19 को महामारी घोषित किया है, जिसने लाखों भारतीयों के स्वास्थ्य और आर्थिक सुरक्षा के लिए गंभीर चुनौतियां पेश की हैं। भारत सरकार ने ‘प्रधानमंत्री नागरिक सहायता एवं आपात स्थिति राहत कोष’ (पीएम केयर्स फंड) के नाम से एक सार्वजनिक धर्मार्थ ट्रस्ट की स्थापना की है, जिसका प्राथमिक उद्देश्य किसी भी प्रकार की आपात स्थिति या संकट से निपटना है।

Read More: लॉक डाउन 3.0 में छत्तीसगढ़ में बंद रहेंगे यात्री बस, सिटी बस, टैक्सी, ऑटो और ई-रिक्शा, परिवहन आयुक्त ने जारी किया निर्देश

ईपीएफओ के अधिकारी और कर्मचारी पीएमजीकेवाई पैकेज आदि के अंतर्गत राहत प्रदान करने के लिए, कोविड दावों सहित ईपीएफ निकासी दावों का शीघ्रतापूर्वक निपटारा करने के लिए अतिरिक्त प्रयास कर रहे हैं और अपना योगदान दे रहे हैं।

Read More: स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, आज 14 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि