Actor Harish Pangan passed away
नोएडा : नोएडा के थाना फेस-3 क्षेत्र के सेक्टर 67 के पास एकतरफा प्रेम के मामले में एक युवक ने अपनी कथित प्रेमिका के दोस्त के ऊपर तेजाब फेंक दिया, जिसके बाद पीड़ित को अत्यंत गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
Read More : नवरात्रि पर सोने-चांदी की कीमतों में आया बड़ा बदलाव, इतने रुपए तक बढ़ गए दाम, चेक करें लेटेस्ट रेट
थाना फेस-3 के प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र में स्थित एक फैक्टरी में ललित, करन मौर्य और एक युवती साथ काम करते थे। करन मौर्य युवती से प्यार करता है। उस युवती से ललित भी एकतरफा प्यार करता है। इस बात को लेकर दोनों के बीच पहले काफी विवाद हो चुका है।
Read More : भारत में लॉन्च हुई BMW की ये शानदार बाइक, इतने रुपए देकर इसे खरीद सकते हैं आप, जानें फीचर्स
कुमार ने कहा कि इस बात की जानकारी जब फैक्टरी वालों को हुई तो उन्होंने तीनों को फैक्टरी से बाहर निकाल दिया। उन्होंने बताया कि बीती रात सेक्टर 67 के पास ललित ने करन मौर्य पर तेजाब फेंक दिया। उन्होंने बताया कि उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने आरोपी ललित को गिरफ्तार कर लिया है।