'Red light on Gaadi off' Campaign
Environment Minister Gopal Rai take big action; दिल्ली ; राजधानी में लगातार बढ़ रहे वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए पर्यावरण मंत्री ने लिया बड़ा फैसला। राजधानी दिल्ली की हवा दिन बा दिन ख़राब होते जा रही है। जिसको देखते हुए पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने वायु प्रदूषण को कम करने के लिए जल्द ही ‘रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ’ अभियान शुरू होने जा रहा है। यह अभियान 28 अक्टूबर से राजधानी में शुरू किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार यह अभियान दिवाली के बाद इसलिए शुरू किया जा रहा है क्योकि दीवली पर वैसे भी प्रदूषण होना है। जिसकी वजह से युवी की गुणवत्ता वैसे भी प्रभावित होनी है। इसलिए वायु के संतुलन को ठीक करने के लिए यह अभियान 28 अक्टूबर से शुरू किया जाएगा।
Environment Minister Gopal Rai take big action; दिल्ली में सर्दी बढ़ने के साथ-साथ अब प्रदूषण भी बढ़ने लगा है. ऐसे में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली सरकार वाहनों से होने वाले प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए 28 अक्टूबर से फिर से ‘रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ’ अभियान शुरू करेगी. दरअसल, राष्ट्रीय राजधानी में वाहनों के प्रदूषण को कम करने के लिए पहली बार 16 अक्टूबर 2020 को ‘रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ’ अभियान शुरू किया गया था. इसके तहत ड्राइवरों को ट्रैफिक लाइट के ग्रीन होने तक अपने वाहनों को बंद करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।
Environment Minister Gopal Rai big statement; दिल्ली सरकार वाहनों से होने वाले उत्सर्जन को कम करने के उद्देश्य से 28 अक्टूबर से एक महीने के लिए ‘रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ’ अभियान शुरू करेंगी. इस अभियान में 100 यातायात चौराहों पर 2500 वॉलंटियर्स को तैनात किया जाएगा. इसमें हर ट्रैफिक सिग्नल पर दो शिफ्ट में 10 वॉलंटियर्स तैनात होंगे. वहीं शहर के 10 बड़े ट्रैफिक चौराहों पर 20 वॉलंटियर्स तैनात किए जाएंगे।