इरोड पूर्व उपचुनाव : करीब 68 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया

इरोड पूर्व उपचुनाव : करीब 68 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया

  •  
  • Publish Date - February 6, 2025 / 09:21 AM IST,
    Updated On - February 6, 2025 / 09:21 AM IST

इरोड (तमिलनाडु), छह फरवरी (भाषा) तमिलनाडु की इरोड पूर्व विधानसभा सीट पर बुधवार को हुए उपचुनाव में कुल 67.97 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। अधिकारियों ने बुधवार रात यह जानकारी दी।

इरोड जिले के सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी के कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इरोड पूर्व विधानसभा सीट पर उपचुनाव में 67.97 प्रतिशत मतदान हुआ।

उपचुनाव के लिए बनाए गए 237 मतदान केंद्रों से सभी ईवीएम को सड़क एवं परिवहन प्रौद्योगिकी संस्थान, चिटोडे भेज दिया गया, जहां आठ फरवरी को मतगणना होगी।

विधायक और वरिष्ठ कांग्रेस नेता ईवीकेएस एलंगोवन के निधन के कारण इस सीट पर उपचुनाव कराना जरूरी हो गया था।

भाषा सुरभि पारुल

पारुल