Mahua Moitra Ethics Committee Report
Mahua Moitra Ethics Committee Report: नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र का आज पांचवां दिन है। लोकसभा में मोइत्रा पर एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट आज पेश की जा चुकी है। वहीं, TMC सांसद महुआ मोइत्रा पर एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट पेश किए जाने के तुरंत बाद सदन में हंगामे के बीच लोकसभा दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित की गई। जिसके बाद TMC सांसद महुआ मोइत्रा संसद से बाहर निकलीं। उन्होंने कहा, “हमें अभी तक यह नहीं मिला है। मुझे अपना दोपहर का भोजन करने दें और वापस आने दे, जो भी होना है अब दोपहर 2 बजे के बाद होगा…”
TMC सांसद महुआ मोइत्रा पर एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट पेश किए जाने के तुरंत बाद सदन में हंगामे के बीच लोकसभा दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित की गई। pic.twitter.com/P7rwfyFEYi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 8, 2023
रिपोर्ट पेश होने से पहले टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा कहते नजर आई, कि “मां दुर्गा आ गई हैं, अब देखेंगे…जब नाश मनुज पर छाता है, पहले विवेक मर जाता है। उन्होंने ‘वस्त्रहरण’ शुरू कर दिया है और अब आप ‘महाभारत का रण’ देखेंगे।” बताया जा रहा है कि यह रिपोर्ट सांसद महुआ मोइत्रा का ‘पैसे लेकर सवाल पूछने’ के मामले से जुड़ा है। इस रिपोर्ट से सांसद महुआ मोइत्रा की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ सकती हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, पहले यह रिपोर्ट चार दिसंबर को पेश किए जाने के लिए सदन की कार्यसूची में सूचीबद्ध थी। कुछ विपक्षी सदस्यों ने इस बात पर जोर दिया कि महुआ मोइत्रा को निष्कासित करने पर फैसला लिए जाने से पहले समिति की सिफारिशों पर सदन में विस्तार से चर्चा होनी चाहिए, जिसको लेकर आज शीतकालीन सत्र के पांचवे दिन यह रिपोर्ट पेश की। बीते कई दिनों से यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा की लोकसभा सदस्यता भी जा सकती है।