केएफसीसी अपनी मांग पर अड़ा, कहा- कर्नाटक में हर कोई चाहता है कि कमल हासन माफी मांगें

केएफसीसी अपनी मांग पर अड़ा, कहा- कर्नाटक में हर कोई चाहता है कि कमल हासन माफी मांगें

  •  
  • Publish Date - June 3, 2025 / 08:22 PM IST,
    Updated On - June 3, 2025 / 08:22 PM IST

बेंगलुरु, तीन जून (भाषा) कर्नाटक फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स (केएफसीसी) ने मंगलवार को दोहराया कि अभिनेता कमल हासन को कन्नड़ भाषा पर अपना बयान वापस लेना चाहिए और माफी मांगनी चाहिए।

केएफसीसी द्वारा जारी एक प्रेस बयान में कहा गया है कि राजकमल फिल्म्स इंटरनेशनल द्वारा दायर याचिका पर कर्नाटक उच्च न्यायालय द्वारा आदेश जारी किए जाने के बाद फिल्म निकाय की कार्यकारी समिति की एक आपातकालीन बैठक मंगलवार को आयोजित की गई।

बयान में कहा गया है, ‘‘बैठक में हमने अब तक हुई हर चीज पर चर्चा की, जिसमें हासन का वह पत्र भी शामिल है जिसमें भाईचारे, सह-अस्तित्व, प्रेम, विश्वास आदि की बात की गई है। उनकी तरह हम भी पड़ोसी राज्यों के साथ प्रेम और विश्वास चाहते हैं। लेकिन हमने फैसला किया है कि वह बिना शर्त माफी ही है जो कन्नड़ समर्थक संगठन, सरकार और राज्य के सभी लोग चाहते हैं।’’

केएफसीसी ने हासन से अपना बयान वापस लेने और बिना शर्त माफी मांगने का आग्रह किया है जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘‘कन्नड़ भाषा का जन्म तमिल से हुआ है।’’

केएफसीसी ने कहा, ‘‘कर्नाटक उच्च न्यायालय में भी इस मुद्दे पर गंभीरता से चर्चा हुई है। इसलिए हमने मंगलवार की बैठक में उनसे बयान वापस लेने और माफी मांगने का आग्रह करने का निर्णय लिया है।’’

भाषा अमित माधव

माधव