Faisal Patel Latest News: दिवंगत दिग्गज कांग्रेस नेता के बेटे ने कहा, “नरेंद्र मोदी, डॉ. एस जयशंकर, अमित शाह कड़ी मेहनत कर रहें हैं”.. खुद भी सुनें

सुरक्षा मामलों पर बात करते हुए फैसल पटेल ने कहा, "हमारा देश हमारे सशस्त्र बलों की वजह से सुरक्षित हाथों में है।

  •  
  • Publish Date - August 12, 2025 / 11:43 AM IST,
    Updated On - August 12, 2025 / 11:49 AM IST

Faisal Patel Latest News || Image- ANI News file

HIGHLIGHTS
  • फैसल पटेल ने कांग्रेस नेतृत्व को सलाह पर घेरा।
  • राहुल गांधी को मेहनती, पर सलाहकारों को कमजोर बताया।
  • मोदी सरकार के नेताओं की मेहनत की तारीफ की।

Faisal Patel Latest News: अहमदाबाद: कांग्रेस के दिग्गज दिवंगत नेता अहमद पटेल के बेटे फैसल पटेल ने अलग-अलग मुद्दों न्यूज एजेंसी ANI से चर्चा की है। उन्होंने कांग्रेस नेताओं के साथ भाजपा के नेताओं पर भी अहम टिपण्णी की है।

READ MORE: Dhamtari Crime News: ट्रिपल मर्डर करने वाले 8 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, दो नाबालिग भी हैं शामिल, सभी से पूछताछ जारी 

‘सलाहकार अच्छा काम नहीं कर रहे’

अहमद पटेल के बेटे फैसल पटेल ने कहा, “राहुल गांधी एक मेहनती नेता हैं। कांग्रेस में शशि थरूर, डीके शिवकुमार, रेवंत रेड्डी, दीपेंद्र हुड्डा और सचिन पायलट जैसे कुछ बहुत ही प्रतिभाशाली नेता हैं। अंदरूनी तौर पर समस्याए हैं और मेरा मानना है कि पार्टी चलाने वाले वरिष्ठ नेताओं को सही सलाह नहीं दी जाती। उनके सलाहकार अच्छा काम नहीं कर रहे हैं।”

READ ALSO: Kerosene Distillation on Ration Card: राशकार्ड धारकों को फिर से मिलेगा केरोसिन, मिलेगा गैस कनेक्शन वालों को भी, खाद्य विभाग ने जारी किया निर्देश

भाजपा नेताओं की प्रशंसा

Faisal Patel Latest News: सुरक्षा मामलों पर बात करते हुए फैसल पटेल ने कहा, “हमारा देश हमारे सशस्त्र बलों की वजह से सुरक्षित हाथों में है। मुझे लगता है कि जो नेता इस समय देश चला रहे हैं, नरेंद्र मोदी, डॉ. एस जयशंकर, अमित शाह, राजनाथ सिंह और सुधांशु त्रिवेदी कड़ी मेहनत कर रहे हैं। हमारे सामने महंगाई, बेरोजगारी और अन्य समस्याएं हैं लेकिन वे अच्छा काम कर रहे हैं।”

प्रश्न: फैसल पटेल ने कांग्रेस के बारे में क्या कहा?

उत्तर: उन्होंने कहा कि कांग्रेस में प्रतिभाशाली नेता हैं लेकिन सलाहकार सही काम नहीं कर रहे।

प्रश्न: फैसल पटेल ने किन भाजपा नेताओं की तारीफ की?

उत्तर: नरेंद्र मोदी, एस जयशंकर, अमित शाह, राजनाथ सिंह और सुधांशु त्रिवेदी।

प्रश्न: फैसल पटेल का राहुल गांधी को लेकर क्या मत है?

उत्तर: उन्होंने राहुल गांधी को मेहनती नेता बताया।