पथनमथिट्टा (केरल), 13 जनवरी (भाषा) केरल के पथनमथिट्टा की एक अदालत ने कांग्रेस से निष्कासित विधायक राहुल ममकूटाथिल को यौन उत्पीड़न के एक मामले में मंगलवार को तीन दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया।
तिरुवल्ला की न्यायिक प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट अदालत ने यौन उत्पीड़न मामलों की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) को विधायक की हिरासत सौंपी।
ममकूटाथिल को रविवार को पलक्कड़ में यौन उत्पीड़न के तीसरे मामले के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था। इससे पहले उनके खिलाफ दर्ज पहले दो मामलों में केरल उच्च न्यायालय ने उन्हें गिरफ्तारी से संरक्षण दिया था।
हाल ही में उनके खिलाफ यौन उत्पीड़न का तीसरा मामला दर्ज किया गया है। आठ जनवरी को कोट्टायम जिले की एक महिला की शिकायत के आधार पर पलक्कड़ के विधायक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।
फिलहाल कनाडा में रह रही शिकायतकर्ता ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए पुलिस के समक्ष बयान दर्ज कराया था।
भाषा जोहेब मनीषा
मनीषा