Telangana Pharma Plant Explosion: दवा कारखाने में विस्फोट, अब तक 36 लोगों की मौत, कई अन्य घायल
Telangana Pharma Plant Explosion: दवा कारखाने में विस्फोट, अब तक 36 लोगों की मौत, कई अन्य घायल
Bhagalpur Road Accident|| Photo Credit: IBC24 File Photo
भुवनेश्वर: तेलंगाना की एक दवा कारखाने में हुए विस्फोट में ओडिशा के कम से कम चार मजदूरों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में स्थित एक दवा उत्पादन इकाई में सोमवार को हुए विस्फोट में अब तक 36 लोगों की मौत हो चुकी है और कई अन्य घायल हुए हैं। यह विस्फोट पाशमाईलारम में सिगाची इंडस्ट्रीज के संयंत्र में हुआ।
ओडिशा परिवार निदेशालय में विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) प्रीतीश पांडा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘स्थानीय जिला प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस विस्फोट में ओडिशा के चार लोगों की मौत हुई है और चार अन्य लोगों का इलाज कराया जा रहा हैं। इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।’’ पांडा ने बताया कि ओडिशा सरकार के निर्देश पर उन्हें और एक अन्य अधिकारी को मौके पर भेजा गया ताकि राज्य के लोगों को आवश्यक सहायता प्रदान की जा सके।
अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान गंजाम जिले के छत्रपुर क्षेत्र के आर. जगनमोहन, कटक जिले के टिगिरिया क्षेत्र के लज्जित द्वारी, बालासोर जिले के सिमुलिया के मनोज राउत और जाजपुर जिले के धर्मशाला क्षेत्र के डोलगोविंद साहू के रूप में हुई है। घायलों की पहचान गंजाम के समीर पाधी, भद्रक के चंदन कुमार नायक, नबरंगपुर के नीलांबर भद्र और चित्रसेन बत्रा के रूप में की गई है।
पांडा ने बताया कि घायलों में समीर पाधी की हालत गंभीर है और वह गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में हैं। उन्होंने बताया कि शवों को सोमवार को एंबुलेंस के जरिए उनके गृह जिलों में भेज दिया गया है। पांडा ने कहा, ‘‘स्थानीय प्रशासन ने हमें बताया कि विस्फोट के समय फैक्ट्री में 143 लोग कार्यरत थे। इनमें से कई लोग असंगठित क्षेत्र के ठेकेदारों के माध्यम से काम पर लगे थे, इसलिए यह कहना मुश्किल है कि वहां कितने ओडिया लोग काम कर रहे थे।’’

Facebook



