शिमला, एक जनवरी (भाषा) हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में बृहस्पतिवार को एक पुलिस थाने के पास विस्फोट हुआ जिससे नालागढ़ के निवासियों में दहशत फैल गई।
अधिकारियों ने बताया कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है और विस्फोट के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
नालागढ़ पुलिस थाने के पास एक गली में हुए विस्फोट का प्रभाव इतना जोरदार था कि आसपास की इमारतों की खिड़कियां टूट गईं।
स्थानीय लोगों ने बताया कि विस्फोट की आवाज 400-500 मीटर की दूरी तक सुनाई दी।
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि विस्फोट के असर से 16 मिलीमीटर मोटे शीशे टूट गए और सब कुछ हिल गया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इलाके को घेर लिया।
अधिकारियों ने बताया कि नमूने एकत्र करने के लिए एक फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
भाषा शोभना मनीषा
मनीषा