विदेश मंत्री जयशंकर ने ऑस्ट्रेलिया के उपप्रधानमंत्री से मुलाकात की

विदेश मंत्री जयशंकर ने ऑस्ट्रेलिया के उपप्रधानमंत्री से मुलाकात की

  •  
  • Publish Date - November 20, 2023 / 07:28 PM IST,
    Updated On - November 20, 2023 / 07:28 PM IST

नयी दिल्ली, 20 नवंबर (भाषा) विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के उपप्रधानमंत्री रिचर्ड मार्ल्स के साथ इजराइल-हमास युद्ध और अन्य मुद्दों पर चर्चा की।

मार्ल्स, भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरी ‘‘टू प्लस टू’’ मंत्री स्तरीय वार्ता के लिए भारत में हैं।

जयशंकर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ”ऑस्ट्रेलिया के उपप्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री रिचर्ड मार्ल्स के साथ मुलाकात अच्छी रही।”

उन्होंने कहा, ”हालिया घटनाक्रम पर बातचीत हुई, जिसने हिंद-प्रशांत रणनीतिक परिदृश्य को प्रभावित किया। पश्चिमी एशिया पर भी विचारों का आदान-प्रदान हुआ। ”

विदेश मंत्री ने कहा, ”और हां, हमने कल (रविवार) के मैच पर भी चर्चा की। ऑस्ट्रेलिया को बधाई!”

भाषा जितेंद्र अविनाश

अविनाश