इंजीनियर की मौत पर राहुल ने कहा: व्यवस्था का पतन, पर कोई जवाबदेही नहीं

इंजीनियर की मौत पर राहुल ने कहा: व्यवस्था का पतन, पर कोई जवाबदेही नहीं

  •  
  • Publish Date - January 20, 2026 / 12:04 PM IST,
    Updated On - January 20, 2026 / 12:04 PM IST

नयी दिल्ली, 20 जनवरी (भाषा) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ग्रेटर नोएडा में पानी से भरे एक गड्ढे में डूब कर एक इंजीनियर की मौत होने की घटना को लेकर मंगलवार को आरोप लगाया कि शहरी इलाकों में व्यवस्था के पतन का मुख्य कारण जवाबदेही नहीं होना है।

बीते शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 150 में 20 फुट से अधिक गहरे पानी से भरे एक गड्ढे में एक कार के गिरने से 27 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज मेहता की मौत हो गई।

राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘सड़कें जान ले रही हैं, पुल जान ले रहे हैं, आग जान ले रही है, प्रदूषण जान ले रहा है, भ्रष्टाचार मार रहा है, उदासीनता मार रही है। भारत का शहरी स्तर पर पतन का कारण धन, प्रौद्योगिकी या समाधान की कमी नहीं है, बल्कि यह जवाबदेही के अभाव के कारण है।’

उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, ‘टीना : देयर इस नो अकाउंटेबिलिटी (कोई जवाबदेही नहीं है)।’

भाषा हक यासिर मनीषा

मनीषा