Faridabad Tantrik News: ‘तुम्हारा बेटा सफेद जिन्न का बच्चा है’ तांत्रिक की बातों में आकर महिला ने नहर फेंक दिया 2 साल के मासूम को

Faridabad Tantrik News: 'तुम्हारा बेटा सफेद जिन्न का बच्चा है' तांत्रिक की बातों में आकर महिला ने नहर फेंक दिया 2 साल के मासूम को

  •  
  • Publish Date - May 13, 2025 / 09:39 AM IST,
    Updated On - May 13, 2025 / 10:32 AM IST

Faridabad Tantrik News: 'तुम्हारा बेटा सफेद जिन्न का बच्चा है' / Image Source: File

HIGHLIGHTS
  • तांत्रिक के कहने पर मां ने दो साल के बेटे को नहर में फेंक दिया
  • तांत्रिक ने मासूम को ‘सफेद जिन्न का बच्चा’ बताया था
  • पुलिस ने मां को हिरासत में लिया, तांत्रिक की भूमिका की जांच जारी

फरीदाबाद: Faridabad Tantrik News कहने को तो हम आज पुरानी दकियानुसी परंपराओं को छोड़कर ​डिजिटल और आधुनिक युग में प्रवेश कर चुके हैं, लेकिन आज भी कई ऐसे लोग हैं जो बाबा-ओझा की बात मानकर कुछ भी करने को तैयार रहते हैं। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के फरिदाबाद से सामने आया है, जहां तांत्रिक के कहने पर एक महिला ने अपने बेटे को नहर में फेंक दिया। बताया जा रहा है कि तांत्रिक ने महिला से कहा था कि तुम्हारा बेटा सफेद जिन्न का बच्चा है और परिवार के लिए खतरा है।

Read More: Digital Panchayat District of Chhattisgarh: ‘नगदी नहीं कका…UPI चलथे’ रायगढ़ बना छत्तीसगढ़ का पहला डिजिटल पंचायत जिला, हर काम होता है ऑनलाइन

Faridabad Tantrik News मिली जानकारी के अनुसार मामला बीपीटीपी थाना क्षेत्र के सैनिक कालोनी का है, जहां रहने वाली महिला मेघा बीते कुछ सालों से एक तांत्रिक मिता भाटिया के संपर्क में थी। तांत्रिक मिता भाटिया के झांसे में मेघा इस प्रकार आ गई कि शादी के 14 साल बाद हुए अपने मासूम बच्चे को नहर में फेंक दिया। मेघा की स्थिति देखकर ऐसा लगता है मानो वो पूरी तरह से निर्मोही हो चुकी थी। वहीं दो साल के मासूम तन्मय के घर से जाने के बाद उसकी बहन गुमसुम है। जबकि मेघा भी पूरी तरह से शांत हो गई है।

लोगों ने बताया कि रविवार शाम करीब 5 बजे मेघा अपने घर मासूम को लेकर निकली थी। काफी देर बाद जब मेघा बच्चे के साथ घर नहीं लौटी तो लोगों ने खोजना शुरू किया तो पता चला कि मेघा ने बच्चों को नहर में फेंक दिया है।

Read  More: ICC WTC Final 2025: टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए कंगारू तैयार! ऑस्ट्रेलिया की स्क्वॉड जारी, देखें कौन-कौन होगा टीम में शामिल

पुलिस को महिला के पति कपिल लुकरा ने बताया कि 16 साल पहले मेघा से शादी हुई थी। बड़ी बेटी 14 साल की जबकि छोटा बेटा 2 साल तन्मय उर्फ रौनिक है। कपिल ने बताया कि महिला तांत्रिक मिता भाटिया के झांसे में आकर मेघा ने मेरे बेटे की जान ले ली।

 

तांत्रिक की बातों में आकर अपराध करने पर कानून क्या कहता है?

ऐसे मामलों में IPC की कई धाराएं लागू होती हैं - हत्या (धारा 302), षड्यंत्र (120B) और यदि तांत्रिक की भूमिका साबित होती है तो आध्यात्मिक धोखाधड़ी में भी केस दर्ज हो सकता है।

‘सफेद जिन्न का बच्चा’ जैसी बातों का आधार क्या है?

यह पूरी तरह अंधविश्वास है। इसका कोई वैज्ञानिक या धार्मिक आधार नहीं है। ऐसी बातें मानसिक भ्रम और तांत्रिकों की चाल होती हैं।

क्या भारत में तंत्र-मंत्र पर प्रतिबंध है?

कई राज्यों में अंधविश्वास विरोधी कानून लागू हैं (जैसे महाराष्ट्र में)। हालांकि देशभर में इसे लागू करने की मांग तेज होती जा रही है।

अंधविश्वास में फंसी महिलाओं की मदद कैसे हो सकती है?

सरकारी व गैर-सरकारी संस्थाएं काउंसलिंग, मानसिक स्वास्थ्य सेवाएं और जागरूकता कार्यक्रम चलाती हैं। ज़रूरत है परिजनों द्वारा समय पर हस्तक्षेप की।

अगर कोई तांत्रिक किसी को उकसाकर अपराध करवाता है तो क्या वह भी दोषी होता है?

हां, यदि जांच में साबित होता है कि तांत्रिक ने किसी को उकसाया या भ्रम फैलाया, तो उसे आपराधिक षड्यंत्र और मानसिक शोषण के तहत सजा हो सकती है।