मुंबई में कर्ज माफी को लेकर किसानों का हल्लाबोल, विधानसभा का करेंगे घेराव

मुंबई में कर्ज माफी को लेकर किसानों का हल्लाबोल, विधानसभा का करेंगे घेराव

  •  
  • Publish Date - March 12, 2018 / 04:55 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:04 PM IST

महाराष्ट्र के किसान कर्ज माफी को लेकर लामबंद हो गए हैं नासिक से पैदल मार्च करते हुए ऑल इंडिया किसान संगठन मुंबई के आजाद मैदान पहुंच गया है. किसान सभा कर्ज माफी समेत अन्य मांगों को लेकर महाराष्ट्र विधानसभा का घेराव करेंगे. 

ये भी पढ़ें- बीजेपी ने सरोज पांडेय को बनाया राज्यसभा उम्मीदवार, आज दाखिल करेंगी नामांकन

    

 

किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम पहले ही कर चुकी है. वहीं किसान संगठनों को उग्र होता देख महाराष्ट्र सरकार ने संगठन से बातचीत की पेशकश की है.

  

 

ये भी पढ़ें- इराक की पहाड़ी से टकराया तुर्की का विमान, 11 लोगों की मौत

आपको बतादें पांच दिन पहले नासिक से 200 किलोमीटर पैदल चलकर 30 हजार किसान आज मुंबई के आजाद मैदान पहुंचा है. वहीं किसान संगठनों को कई राजनीतिक पार्टियों का समर्थन मिलना भी शुरू हो गया है. 

 

वेब डेस्क, IBC24