जींद। rape case in india : हरियाणा के जींद जिले के उचाना थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को पुत्रवधू का कथित यौन शोषण करने तथा उसके साथ मारपीट करने के आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
यह भी पढ़ें : Bold Web Series: इन 5 वेब सीरीज को देख कर भूल जाएंगे आश्रम-3, इंटिमेट सीन की है भरमार, अकेले में देख कर भी हो जाएंगे शर्मिंदा
rape case in india : पुलिस ने बताया कि जिले के उचाना थाने में एक महिला ने 22 सितम्बर को पुलिस को शिकायत दी थी कि शादी के बाद से ही उसका ससुर तथा पति उसे लगातार परेशान कर रहे हैं । महिला ने शिकायत में कहा कि दबाव बनाकर उसके ससुर ने कथित रूप से उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिए और इसके बाद उसके शोषण का सिलसिला शुरु हो गया।
यह भी पढ़ें : राजधानी की इस शिक्षिका के हो रहे चर्चे, English पढ़ाने की टेक्निक देख आप भी हो जाएंगे खुश
rape case in india : शिकायत में महिला ने कहा है कि जब भी वह विरोध करती तो उसका ससुर उसके साथ मारपीट करता था, जिसके बारे में उसने अपने पति को भी अवगत करवाया लेकिन उसके पति ने उलटे उसे ही धमकाया और चुप रहने के लिए कहा।
यह भी पढ़ें : Bold Web Series: इन 5 वेब सीरीज को देख कर भूल जाएंगे आश्रम-3, इंटिमेट सीन की है भरमार, अकेले में देख कर भी हो जाएंगे शर्मिंदा
उचाना थाना पुलिस ने पीडिता की शिकायत पर ससुर तथा पति के खिलाफ यौन शोषण करने, मारपीट करने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपित ससुर को गिरफ्तार कर लिया है।