लग्जरी शौक पूरा करने के लिए पिता ने नागपुर में कर दिया बेटी का सौदा, मिले 1.10 लाख रुपए

लग्जरी शौक पूरा करने के लिए पिता ने नागपुर में कर दिया बेटी का सौदा! Father Sold Own Daughter only on 1.10 Lakh Rs in Nagpur

  •  
  • Publish Date - April 21, 2022 / 05:00 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:24 PM IST

before marriage rape of girl

नागपुर: Father Sold Own Daughter महाराष्ट्र के नागपुर से एक सनसनीखेज मामल सामने आया है। दरअसल यहां रहने वाले एक शख्स ने अपना शौक पूरा करने के लिए अपनी ही सगी बेटी को बेच दिया। आरोपी पिता बाइक खरीदना चाहता था, इसीलिए उसने अपनी ही बेटी का सौदा कर दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी पिता ने अपनी बेटी का सौदा 1 लाख 10 हजार रुपए में किया है। शख्स ने इन पैसों से नई बाइक, फर्नीचर, कूलर और स्पीकर खरीदे।

>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

Father Sold Own Daughter अब पिछले दो महीने से बेटी को बेचने का विरोध कर रही उसकी पत्नी ने मासूम को वापस लाने की मांग की है। पीड़िता ने इस संबंध में पुलिस से भी मदद की गुहार लगाई है। हालांकि पुलिस द्वारा मासूम को सुरक्षित वापस लाए जाने के बावजूद उसे पीड़िता को नहीं सौंपा जा सका है। दरअसल कुछ कानूनी बाध्यताओं के चलते इस प्रक्रिया में समय लगा है। ऐसे में मासूम बच्ची मां को कब सौंपी जाएगी, इसकी अभी कोई जानकारी नहीं है।

Read More: सुहागिन बनते ही दुनिया छोड़ गई युवती, सुहागरात से पहले ही हो गई मौत 

उल्लेखनीय है कि आरोपी पिता उत्कर्ष ने करीब दो महीने पहले उम्रेड के एक कपल को अपनी बेटी को बेच दिया। इस दौरान मुंह खोलने पर उसने पत्नी को भी धमकी दी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्कर्ष ने अपने एक पड़ोसी की मदद मासूम को बेचने का सौदा किया। इस घिनौने काम में उत्कर्ष की मदद करने वाला दूसरा आरोपी एक अनाथालय चलाने के लिए गांवों से चंदा एकट्ठा करता है।

Read More: असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर निकली बंपर भर्ती, 7th Pay Commission के अनुसार मिलेगी सैलरी, 6 मई तक कर सकेंगे आवेदन

मिली जानकारी के अनुसार पेशे से प्लंबर उत्कर्ष के परिवार में एक तीन साल की बेटी भी है। बताया गया कि उसकी पत्नी भूमेश्वरी दूसरी बेटी को बेचने के सख्त खिलाफ थी, मगर आरोपी उसे धमकाता रहा और करीब दो महीने पहले मासूम को बेच दिया। मालूम हो कि इस सनसनीखेज मामले का खुलासा 15 अप्रैल को हुआ, जब आरोपी की पत्नी पुलिस स्टेशन पहुंची।

Read More: कपिल सिब्बल ने कहा- तोड़फोड़ पर तुरंत लगे रोक, जस्टिस बोले- ‘तोड़फोड़ तो बुलडोजर से ही होता है, पूरे देश में हम रोक नहीं लगा सकते’

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि पति की धमकी के चलते वो अपना मुंह नहीं खोल पाई थी और पुलिस से मदद की गुहार नहीं लगा सकी। ऐसे जब उत्कर्ष किसी काम से गांव गया तब पीड़िता किसी तरह हिम्मत जुटाकर पुलिस के पास पहुंची और पूरी कहानी बताई। पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस तुरंत एक्शन में आई और आरोपी के गांव पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया। इस अपराध में मदद करने के वाले उसके पड़ोसी को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों से पूछताछ के बाद पुलिस कपल के पास पहुंची और बच्ची को सुरक्षित बचा लिया गया है।

Read More: ज्वेलरी दुकान को दिन दहाड़े मारी गोली, लूट के इरादे से पहुंचे थे तीन नकाबपोश बदमाश