गोपेश्वर, 26 अगस्त (भाषा) चमोली जिले में एक दूरदराज के गांव में मनरेगा के तहत बनायी जा रही अमृत सरोवर झील में शनिवार को 45 वर्षीय एक व्यक्ति और उसके पुत्र कथित रूप से डूब गये। ग्राम प्रधान ने यह जानकारी दी।
यह घटना सुतोल गांव के आगे मैदूली टोक में हुई।
सुतोल गांव के प्रधान राजपाल कुंवर ने संवाददाताओं को बताया कि नंदन सिंह और उनके पुत्र अनिल सिंह (19) के शव झील से बरामद कर लिये गये हैं।
सुतोल गांव नंदनगर तहसील मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर स्थित है और यह जिले के दूरदराज गांवों में से एक है।
गांव के सामाजिक कार्यकर्ता पार सिंह ने फोन पर पीटीआई भाषा को बताया कि बरसात के मौसम में ग्रामीण मैदूली में रहते हैं जो गांव से पांच किलोमीटर आगे है और जहां अमृत सरोवर का निर्माण जारी है।
इस झील का निर्माण विशाल क्षेत्र में करवाया जा रहा है और भारी बरसात के कारण इसमें पानी की मात्रा बहुत अधिक हो गयी है।
भाषा माधव पवनेश
पवनेश