जींद (हरियाणा) 17 जून (भाषा) हरियाणा के जींद में एक व्यक्ति ने कर्जदाताओं के उत्पीड़न से कथित रूप से तंग होकर खुदकुशी कर ली।
शहर थाना के जांच अधिकारी श्रीकृष्ण ने बताया कि इंद्रा कालोनी के सतीश (37) ने कल शाम को हांसी ब्रांच नहर पटरी पर जहरीला पदार्थ निगल लिया जिसके बाद उसे अस्पताल लाया गया और वहां से उसे पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया, लेकिन रोहतक में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
उनके अनुसार सतीश की पत्नी सुनीता ने बताया कि उसका पति फेरी लगा कर गैस चूल्हे ठीक करता था और उसने कर्जदाता पवन से कर्ज लिया था। सुनीता का आरोप है कि 16 जून शाम को पवन के पिता ने उसके घर आकर गाली-गलौज की थी।
श्रीकृष्ण ने बताया कि सुनीता के अनुसार देर शाम को उसके पति ने फोन कर बताया कि उसके साथ सेक्टर आठ में कर्जदाता ने मारपीट की है, बाद में घर सतीश घर लौटा लेकिन कुछ समय के बाद वह बाहर चला गया।
पुलिस के अनुसार बाद में किसी ने सुनीता को बताया कि उसका पति सतीश नहर पटरी पर पड़ा हुआ है।
सुनीता ने आरोप लगाया कि पवन तथा उसके पिता से परेशान होकर उसके पति सतीश ने आत्महत्या की है।
पुलिस ने सुनीता की शिकायत पर पवन तथा उसके पिता के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
श्रीकृष्ण ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।
इस बीच सतीश के परिजनों ने झांझ गेट पर शव को रखकर जाम लगा दिया।परिवार की मांग है आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार करें।
भाषा सं राजकुमार