News Anchor Suicide News: महिला एंकर ने की आत्महत्या.. न्यूज रूम के पंखे पर लटककर दे दी जान लेकिन सुसाइड नोट में क्यों लिखी ये हैरान कर देने वाली बात?..

News Anchor Suicide News: गुवाहाटी पुलिस को घटनास्थल से एक छोटा सा सुसाइड नोट भी मिला है.इस सुसाइ़ड नोट में लिखा है कि "यह सबके भले के लिए है, मुझे माफ़ करना." इससे ज्यादा कुछ भी नहीं लिखा है।

  •  
  • Publish Date - November 25, 2025 / 12:09 PM IST,
    Updated On - November 25, 2025 / 12:10 PM IST

News Anchor Suicide News || Image- The Assam Tribune file

HIGHLIGHTS
  • न्यूज़रूम में मिली एंकर की लाश
  • सुसाइड नोट में लिखी चौंकाने वाली बात
  • शादी से पहले हुई दर्दनाक मौत

News Anchor Suicide News: गुवाहाटी: असम राज्य में स्थानीय डिजिटल समाचार पोर्टल में काम करने वाली 27 साल की महिला मीडियाकर्मी रितुमोनी सोमवार सुबह कार्यालय के अंदर मृत पाई गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि समाचार एंकर को सुबह की पाली में काम करने वाले एक सहकर्मी ने पंखे से लटका हुआ पाया, जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। एंकर की शादी पांच दिसंबर को होने वाली थी।

Guwahati Latest Crime News: क्या लिखा सुसाइड नोट में?

News Anchor Suicide News: गुवाहाटी पुलिस को घटनास्थल से एक छोटा सा सुसाइड नोट भी मिला है.इस सुसाइ़ड नोट में लिखा है कि “यह सबके भले के लिए है, मुझे माफ़ करना.” इससे ज्यादा कुछ भी नहीं लिखा है। शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, रितुमोनी 23 नवंबर को ऑफिस गई थीं, लेकिन शफ्ट खत्म होने के बाद रात को घर वापस नहीं लौटीं। सोमवार सुबह जब उनके साथी दफ्तर पहुंचे तो वहां पर रितुमोनी के शव को देखकर सन्न रह गए।

इन्हें भी पढ़ें:-

Q1. महिला एंकर की मौत कैसे हुई?

वह दफ्तर के पंखे से लटकी मिलीं, मामला आत्महत्या का माना जा रहा है।

Q2. सुसाइड नोट में क्या लिखा था?

सिर्फ एक छोटा संदेश-“यह सबके भले के लिए है, मुझे माफ़ करना।”

Q3. घटना की जानकारी पुलिस को कैसे मिली?

सुबह शिफ्ट में आए सहकर्मी ने शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी।