Gurugram Student Sexual Harassment: स्टूडेंट को ट्यूशन के बहाने बुलाती थी घर, खिलाती थी सेक्सवर्धक दवा.. फिर पूरी करती थी अपनी हवस.. 50 से ज्यादा बार..

सिलसिला आगे बढ़ा तो वह स्टूडेंट को होटल ले जाने लगी। इतना ही नहीं बल्कि टीचर संबंध बनाते हुए अपना वीडियों भी बनाती थी। पुलिस के हाथ यह वीडियो लग चुके है।

  •  
  • Publish Date - June 23, 2025 / 12:49 PM IST,
    Updated On - June 23, 2025 / 12:50 PM IST

Female teacher Forced sex relation with students || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • 🟥 गुरुग्राम में महिला टीचर की करतूत उजागर
  • 🟧 12वीं के छात्र का करती थी यौन उत्पीड़न
  • 🟨 पुलिस ने जांच के बाद भेजा जेल

Female teacher Forced sex relation with students: नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहाँ एक महिला टीचर को अपने ही स्टूडेंट के यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। महिला टीचर कभी घर पर तो कभी होटलों में स्टूडेंट्स के साथ सेक्स रिलेशन बनाती थी। जानकारी के मुताबिक़ करीब 50 से ज्यादा बाद उसने स्टूडेंट के साथ शारीरिक संबंध बनाये। फिलहाल कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपी महिला टीचर को जेल दाखिल करा दिया गया है।

Read MORE: UP News: लिव-इन पार्टनर की हत्या कर फरार हुआ युवक, लुधियाना पुलिस ने यूपी से आरोपी को किया गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक आरोपी महिला टीचर की उम्र 40 साल है। वह अक्सर 12वीं कक्षा के एक स्टूडेंट को परीक्षा की तैयारी के बहाने घर पर बुलाती थी। वह पति के ड्यूटी जाते ही उसे फोन करती थी। स्टूडेंट के आते ही उसे टीचर सेक्स पावर की दवा खिलाकर अपनी हवस पूरी करती थी।

Read Also: Govt Teachers Salary Increased: बढ़ गई सरकारी शिक्षकों की सैलरी.. कैबिनेट की बैठक में फैसला, जुलाई महीने से खातों में

Female teacher Forced sex relation with students: सिलसिला आगे बढ़ा तो वह स्टूडेंट को होटल ले जाने लगी। इतना ही नहीं बल्कि टीचर संबंध बनाते हुए अपना वीडियों भी बनाती थी। पुलिस के हाथ यह वीडियो लग चुके है। महिला टीचर के फोन से दर्जनों आपत्तिजनक वीडियो मिले है। बताया जा रहा है कि महिला टीचर ने स्टूडेंट्स के साथ करीब 50 से ज्यादा बार शारीरिक संबंध बनाये है।

ताजा खबर