राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में तीसरे लिंग को शामिल करने के लिए फिल्म आलोचक ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में तीसरे लिंग को शामिल करने के लिए फिल्म आलोचक ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में तीसरे लिंग को शामिल करने के लिए फिल्म आलोचक ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र
Modified Date: November 29, 2022 / 08:33 pm IST
Published Date: December 3, 2020 12:19 pm IST

गुवाहाटी, तीन दिसंबर (भाषा) असम के निर्देशक और विख्यात आलोचक उत्पल दत्त ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को यह आग्रह करते हुए पत्र लिखा है कि राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में तीसरे लिंग या ट्रांसजेंडर के लिए पुरस्कार को शामिल किया जाए।

दत्ता ‘बाइ लेन 2’, ‘थ्रू ट्रस्ट एंड फियर’ जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने कहा कि इससे न केवल तीसरे लिंग या ट्रांसजेंडर कलाकारों को प्रोत्साहन मिलेगा बल्कि वर्षों से उन्हें समाज में जो पहचान और सामाजिक दर्जा नहीं मिल पाया, उसे हासिल करने में भी मदद मिलेगी।

दत्ता ने कहा, ‘‘ जैसा कि सरकार ने सभी सरकारी गतिविधियों में तीसरे लिंग को पहचान दी है, मैं मजबूती से विश्वास करता हूं कि राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार को, इस वंचित तबके को अपने लैंगिक आधारित विभिन्न पुरस्कार श्रेणियों में शामिल कर मदद और प्रोत्साहन देना चाहिए।’’

 ⁠

भाषा स्नेहा मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में