Filmmaker Ashok Pandit Twitter account suspended
मुंबई: अपनी अपकमिंग विवादित फिल्म ’72 हूरें’ को लेकर चर्चा में आएं फिल्म मेकर अशोक पंडित पर ट्विटर की कार्रवाई सामने आई है। ट्विटर ने उनके अकाउंट को सस्पेंड कर दिया है। बता दे कि उनकी यह आने वाली फिल्म काफी चर्चा में है। दो अलग-अलग धड़े उनकी इस फिल्म को लेकर अलग-अलग राय सोशल मीडिया में रख रहे है। (Filmmaker Ashok Pandit Twitter account suspended) भाजपा और हिंदूवादी दल जहाँ उनके इस फिल्म का खुलकर समर्थन कर रही है तो वही वामपंथी विचारधारा वाले इस एक धर्म के खिलाफ प्रचार बता रहे है।
अकबरुद्दीन ओवैसी का जन्मदिन आज, जानिए उनका राजनीतिक करियर और विवाद
भाजपा ने ताजा मामले में अशोक पंडित का बचाव किया है। दिल्ली के भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने पंडित के ट्विटर अकाउंट सस्पेंड होने के बाद ट्वीट भी किया है। उन्होंने पूछा है कि अशोक पंडित की फिल्म 72 हूरें की रिलीज से ठीक पहले उनका अकाउंट क्यों सस्पेंड कर दिया गया?
इंतजार की घड़ी खत्म ! इस दिन रिलीज होगी FUKREY 3, मेकर्स ने किया ऐलान…
Why account of @ashokepandit is suspended right before the release of his movie #72Hoorain ? @Twitter
Pls restore the handle immediately pic.twitter.com/OFfvlV5kNt
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) June 14, 2023
दरअसल फिल्म ’72 हूरें’ का टीजर रविवार को रिलीज हुआ था। 51 सेकंड के इस टीजर में ओसामा बिन लादेन, अजमल कसाब, याकूब मेमन, मसूद अजहर, हाफिज सईद और सादिक सईद जैसे खूंखार आतंकवादियों और चरमपंथी नेताओं का उल्लेख किया गया है। (Filmmaker Ashok Pandit Twitter account suspended) फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि इसके जरिए मुसलमानों की छवि खराब करने क प्रयास किया जा रहा है, सोशल मीडिया में इसे एक प्रोपेगैंडा फिल्म बताया जा रहा है। फिल्म के टीजर में दिखाया गया कि युवाओं को 72 हूरों का लालच देकर आतंकी घटनाओं को अंजाम देने के लिए उकसाया जाता है। यह फिल्म अगले महीने 7 जुलाई को रिलीज होगी।