ओडिशा के कटक में बिस्कुट बनाने वाली फैक्टरी में लगी आग

ओडिशा के कटक में बिस्कुट बनाने वाली फैक्टरी में लगी आग

  •  
  • Publish Date - May 17, 2025 / 03:18 PM IST,
    Updated On - May 17, 2025 / 03:18 PM IST

कटक, 17 मई (भाषा) ओडिशा में कटक जिले के जगतपुर औद्योगिक क्षेत्र में शनिवार को बिस्कुट बनाने वाली एक फैक्टरी में आग लग गई। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

सहायक अग्निशमन अधिकारी संजीव कुमार बेहरा ने बताया कि हालांकि आग में बिस्कुट बनाने वाली फैक्टरी का अधिकांश हिस्सा जलकर खाक हो गया, लेकिन इस हादसे में किसी की जान नहीं गई।

उन्होंने कहा कि आग संभवत शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है।

चौलियागंज और कटक अग्निशमन केन्द्रों से अग्निशमन विभाग की तीन टीमें आग बुझाने के काम में जुटी हुई थीं।

भाषा रवि कांत नेत्रपाल रंजन

रंजन