दिल्ली के मंडोली स्थित गोदाम में लगी आग

दिल्ली के मंडोली स्थित गोदाम में लगी आग

  •  
  • Publish Date - March 27, 2021 / 07:23 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:41 PM IST

नयी दिल्ली, 27 मार्च (भाषा) बाहरी दिल्ली के मंडोली इलाके स्थित एक गोदाम में शनिवार को भीषण आग लग गई। दिल्ली दमकल सेवा के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

दिल्ली दमकल सेवा के अधिकारियों ने बताया कि अपराह्न करीब तीन बजे आग लगने की सूचना मिली और घटना पर आग बुझाने के लिए 30 दमकल वाहनों को भेजा गया।

दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है और किसी के हताहत होने की अबतक सूचना नहीं है। उन्होंने बताया कि आग लगने की वजहों का पता लगाया जा रहा है।

इस बीच, दिल्ली पुलिस ने कहा कि आग लगने के तुरंत बाद करीब 100 मजदूरों ने गोदाम से सटी एक इमारत में रखे करीब 1,000 एलपीजी सिलेंडरों को वहां से हटाने में पुलिसकर्मियों की सहायता की।

पुलिस के मुताबिक, गोदाम का उपयोग खराब हो चुके ऐसे सामान रखने के लिए किया जा रहा था जिनमें से कई बेहद ज्वलनशील थे।

भाषा शफीक अमित

अमित