कराची, 20 दिसंबर (भाषा) पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में संदिग्ध आतंकवादियों ने जाफर एक्सप्रेस समेत दो ट्रेनों पर हमला करने की कोशिश में बम विस्फोट किए, जिसके कारण पटरियों को नुकसान पहुंचा और रेल सेवाएं बाधित हुईं। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
क्वेटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) शाहिद नवाज ने बताया कि शुक्रवार को एक बम विस्फोट में मुश्काफ में रेलवे ट्रैक का लगभग तीन फुट का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि दश्त क्षेत्र में हुए एक अन्य विस्फोट से और अधिक नुकसान हुआ।
एसएसपी ने कहा, ‘‘दोनों ही घटनाओं में, जाफर एक्सप्रेस और बोलन मेल यात्री ट्रेनें निशाने पर थीं।’’
विस्फोटों के कारण मुख्य रेलवे लाइन पर पटरियों को नुकसान पहुंचने से रेल सेवाएं बाधित हो गईं।
नवाज ने कहा कि शनिवार से क्वेटा से पाकिस्तान के अन्य प्रांतों के लिए यात्री ट्रेनों के कार्यक्रम की पुष्टि से पहले सुरक्षा मंजूरी प्राप्त की जाएगी।
उन्होंने कहा, ‘‘ यात्रियों की सुरक्षा हमारे लिए सर्वोपरि है, और क्वेटा से बाहर जाने वाली सभी यात्री ट्रेनों के लिए विशेष सुरक्षा उपाय किए जा रहे हैं। ’’
भाषा रवि कांत रवि कांत माधव
माधव