नोएडा में एक मकान में लगी आग, कोई हताहत नहीं

नोएडा में एक मकान में लगी आग, कोई हताहत नहीं

  •  
  • Publish Date - June 24, 2021 / 09:39 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:47 PM IST

नोएडा, 24 जून (भाषा) नोएडा के सेक्टर 100 में स्थित एक मकान में बुधवार रात आग लग गई। हालांकि उस वक्त मकान में कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था। एक वरिष्ठ दमकल अधिकारी ने यह जानकारी दी।

मुख्य दमकल अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार देर रात सेक्टर-100 के सी- ब्लॉक में स्थित एक मकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई। उन्होंने बताया कि आग की सूचना पाकर दमकल के तीन वाहनों को घटनास्थल पर भेजा गया और काफी मशक़्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।

उन्होंने बताया कि घटना के समय मकान में कोई नहीं था और जांच में यह बात सामने आई है कि वहां कारोबारी गतिविधियां चल रही थी।

भाषा सं मनीषा स्नेहा

स्नेहा