Meta Premium Subscription / Image Source : AI GENERATED
नई दिल्ली : आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की बढ़ती दौड़ के बीच, मेटा अब इंस्टाग्राम, फेसबुक और वॉट्सएप यूजर्स के लिए प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान का ट्रायल शुरू करने की तैयारी में है । इस नए मॉडल में यूजर्स को ‘Vibes’ जैसे एडवांस वीडियो जनरेशन टूल और हाई-लेवल AI का एक्सेस मिलेगा।Instagram Paid Features हालांकि, कंपनी ने अपनी ने यह भी साफ़ किया है प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के बाद भी लोग प्लेटफार्म पर कोर सेवाएं हूबहू रूप से इस्तेमाल कर सकते है साथ ही उसमे किसी भी प्रकार के बदलाव नहीं किये जायेंगे और यह नया सब्सक्रिप्शन मौजूदा ‘मेटा वेरिफाइड’ से पूरी तरह अलग होगा।
इस सब्सक्रिप्शन के केंद्र में मेटा की नई AI विज़ुअल क्रिएशन तकनीक और ‘Manus’ नाम का AI एजेंट हैं। मेटा ने हाल ही में सिंगापुर स्थित चीनी फर्म Manus को लगभग ₹16,600 करोड़ में खरीदने का सौदा किया है। Manus एक नार्मल चैटबॉट से कहीं अधिक एडवांस है, जो केवल एक निर्देश पर ट्रिप प्लानिंग, कोडिंग और डेटा एनालिसिस जैसे काम खुद ही पूरा कर सकता है। मेटा का मकसद इन एजेंट्स की मदद से यूजर की मेहनत कम करना और काम को जल्दी और बेहतर तरीके से पूरा करना है।
हालांकि, मेटा की यह बड़ी डील अभी कानूनी मुश्किलों में फंसी हुई है। Facebook New AI Tools चीन सरकार इस सौदे की गहराई से जांच कर रही है, ताकि यह देखा जा सके कि कहीं इससे चीन के टेक्नोलॉजी एक्सपोर्ट कानूनों या राष्ट्रीय सुरक्षा नियमों का उल्लंघन तो नहीं हुआ है। जानकारों का कहना है कि अगर यह डील सफल हो जाती है, तो सोशल मीडिया इस्तेमाल करने का तरीका काफी बदल सकता है। लेकिन चीन की जांच और यूजर्स में बढ़ती सब्सक्रिप्शन थकान मेटा के इस नए कमाई मॉडल के लिए बड़ी चुनौती बन सकती है।