Meta Premium Subscription : बिना टाइप किए खुद प्लान होगी आपकी ट्रिप.. मेटा लाया सुपर-एडवांस AI, जानें क्यों करोड़ों यूजर्स को लेना पड़ सकता है ‘सब्सक्रिप्शन’ ?

Ads

मेटा इंस्टाग्राम, फेसबुक और वॉट्सएप यूजर्स के लिए एक नया प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान ट्रायल करने जा रहा है, जिसमें एडवांस AI टूल्स, वीडियो जनरेशन फीचर्स और खास AI एजेंट्स का एक्सेस मिलेगा, जबकि प्लेटफॉर्म की कोर सेवाएं पहले की तरह ही मुफ्त और बिना बदलाव के उपलब्ध रहेंगी।

  •  
  • Publish Date - January 28, 2026 / 04:17 PM IST,
    Updated On - January 28, 2026 / 04:21 PM IST

Meta Premium Subscription / Image Source : AI GENERATED

HIGHLIGHTS
  • मेटा इंस्टाग्राम, फेसबुक और वॉट्सएप के लिए नया प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान ट्रायल करने जा रहा है।
  • सब्सक्रिप्शन में एडवांस AI टूल्स, वीडियो जनरेशन फीचर और “Manus” AI एजेंट का एक्सेस मिलेगा।
  • कोर सेवाएं पहले जैसी ही रहेंगी, यह प्लान “Meta Verified” से पूरी तरह अलग होगा।

नई दिल्ली : आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की बढ़ती दौड़ के बीच, मेटा अब इंस्टाग्राम, फेसबुक और वॉट्सएप यूजर्स के लिए प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान का ट्रायल शुरू करने की तैयारी में है । इस नए मॉडल में यूजर्स को ‘Vibes’ जैसे एडवांस वीडियो जनरेशन टूल और हाई-लेवल AI का एक्सेस मिलेगा।Instagram Paid Features  हालांकि, कंपनी ने अपनी ने यह भी साफ़ किया है प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के बाद भी लोग प्लेटफार्म पर कोर सेवाएं हूबहू रूप से इस्तेमाल कर सकते है साथ ही उसमे किसी भी प्रकार के बदलाव नहीं किये जायेंगे और यह नया सब्सक्रिप्शन मौजूदा ‘मेटा वेरिफाइड’ से पूरी तरह अलग होगा।

Meta Premium Subscription सब्सक्रिप्शन में क्या है खास ?

इस सब्सक्रिप्शन के केंद्र में मेटा की नई AI विज़ुअल क्रिएशन तकनीक और ‘Manus’ नाम का AI एजेंट हैं। मेटा ने हाल ही में सिंगापुर स्थित चीनी फर्म Manus को लगभग ₹16,600 करोड़ में खरीदने का सौदा किया है। Manus एक नार्मल चैटबॉट से कहीं अधिक एडवांस है, जो केवल एक निर्देश पर ट्रिप प्लानिंग, कोडिंग और डेटा एनालिसिस जैसे काम खुद ही पूरा कर सकता है। मेटा का मकसद इन एजेंट्स की मदद से यूजर की मेहनत कम करना और काम को जल्दी और बेहतर तरीके से पूरा करना है।

Artificial Intelligence News India सौदे की गहराई से जांच कर रही चीन सरकार

हालांकि, मेटा की यह बड़ी डील अभी कानूनी मुश्किलों में फंसी हुई है। Facebook New AI Tools  चीन सरकार इस सौदे की गहराई से जांच कर रही है, ताकि यह देखा जा सके कि कहीं इससे चीन के टेक्नोलॉजी एक्सपोर्ट कानूनों या राष्ट्रीय सुरक्षा नियमों का उल्लंघन तो नहीं हुआ है। जानकारों का कहना है कि अगर यह डील सफल हो जाती है, तो सोशल मीडिया इस्तेमाल करने का तरीका काफी बदल सकता है। लेकिन चीन की जांच और यूजर्स में बढ़ती सब्सक्रिप्शन थकान मेटा के इस नए कमाई मॉडल के लिए बड़ी चुनौती बन सकती है।

इन्हें भी पढ़ें:-

मेटा का नया प्रीमियम सब्सक्रिप्शन किसके लिए होगा

यह सब्सक्रिप्शन इंस्टाग्राम, फेसबुक और वॉट्सएप यूजर्स के लिए होगा, जो एडवांस AI फीचर्स और टूल्स का इस्तेमाल करना चाहते हैं।

क्या सब्सक्रिप्शन लेने के बाद ऐप के बेसिक फीचर्स बदल जाएंगे?

नहीं, मेटा ने साफ किया है कि कोर सेवाएं पहले की तरह ही मुफ्त और बिना बदलाव के उपलब्ध रहेंगी।

“Manus” AI एजेंट क्या काम करेगा?

Manus एक एडवांस AI एजेंट है, जो सिर्फ एक निर्देश पर ट्रिप प्लानिंग, कोडिंग और डेटा एनालिसिस जैसे काम खुद कर सकता है।