सीआईएसएफ जवान के सुरक्षा बॉक्स में रखे हीटर में आग लगी, कर्मी की मौत

सीआईएसएफ जवान के सुरक्षा बॉक्स में रखे हीटर में आग लगी, कर्मी की मौत

  •  
  • Publish Date - November 3, 2020 / 09:13 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:09 PM IST

नयी दिल्ली, तीन नवंबर (भाषा) केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के 43 वर्षीय जवान की जलने के कारण मौत हो गई । उनके सुरक्षा बॉक्स में रखे हीटर में आग लग गई थी जिस वजह से वह झुलस गए थे।

पुलिस ने मंगलवार को बताया कि घटना सोमवार रात की है। छत्तीसगढ़ के रहने वाले हेड कांस्टेबल आलोक कुमार इंदिरा गांधी स्मारक संग्रहालय पर ड्यूटी पर तैनात थे।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘हमें तुगलक रोड थाने में रात करीब 10 बजे एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने बताया कि इंदिरा गांधी स्मृति पर तैनात सीआईएसएफ जवान जल गया है और पीसीआर वैन उन्हें सफदरजंग अस्पताल ले जा रही है और उनकी हालत नाजुक है।’

उन्होंने बताया कि घटनास्थल का मुआयना करने पर पुष्टि हुई कि उनके सुरक्षा बॉक्स में रखे हीटर में तब आग लग गई जब वह खाना गर्म कर रहे थे, जिससे वह झुलस गए।

अधिकारी ने बताया कि कुमार 60 प्रतिशत तक जल गए थे। उन्होंने इलाज के दौरान मंगलवार सुबह दम तोड़ दिया।

पुलिस ने बताया कि सीआईएसएफ के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी मौके और अस्पताल को दौरा किया है।

मामले की जांच चल रही है।

भाषा

नोमान नरेश

नरेश