Moga Power House Fire
Moga Power House Fire: मोगा। पंजाब के मोगा के सिंघवाला पावर हाउस में भीषण आग लगने की जानकारी मिली है। सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंची हुई है। अग्निशमन अधिकारी जगतार सिंह ने बताया, “सिंघावाला पावर हाउस में आग लगी है, इसका ब्लास्ट होने का खतरा है। हमारी पूरी कोशिश है कि ब्लास्ट न हो।”
#WATCH मोगा, पंजाब: मोगा के सिंघवाला पावर हाउस में आग लगी, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/26QF6k5pZO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 20, 2024
#WATCH मोगा, पंजाब: अग्निशमन अधिकारी जगतार सिंह ने बताया, “सिंघावाला पावर हाउस में आग लगी है, इसका ब्लास्ट होने का खतरा है… हमारी पूरी कोशिश है कि ब्लास्ट न हो…” https://t.co/fRZdoqkwAG pic.twitter.com/b9yNQxHYC9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 20, 2024
मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार की शाम लगभग साढ़े पांच बजे अचानक से सिंघावाला के 220 केवीए में भीषण आग लगी, जिस पर काबू करने के लिए 5 से 7 गाड़िया पुहंची। आग को लगे काफी ज्यादा समय हो गया है, लेकिन अभी तक भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। इस मौके पर मोगा बाघा पुराना और जगराओ, फरीदकोट और बठिंडा से फायर ब्रिगेड की गाड़िया मंगवाई गई हैं और आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
आग लगने से आसपास के इलाकों की बिजली सप्लाई बाधित हो गई है। मामले की जानकारी देते हुए फायर बिग्रेड के अधिकारी जगतार सिंह ने बताया कि गांव सिंघा वाला के पॉवर ग्रिड में ब्रेकर की वजह से भीषण आग लगी। आग इतनी ज्यादा है कि आग पर काबू करना मुश्किल हो रहा है। इस मौके पर फायर ब्रिगेड किया सात गाड़ियां आ चुकी है।