झारखंड के गिरिडीह में बहुमंजिला इमारत में लगी आग

झारखंड के गिरिडीह में बहुमंजिला इमारत में लगी आग

  •  
  • Publish Date - April 21, 2025 / 10:25 AM IST,
    Updated On - April 21, 2025 / 10:25 AM IST

गिरिडीह, 21 अप्रैल (भाषा) झारखंड के गिरिडीह जिले में सोमवार तड़के तीन मंजिला एक इमारत में आग लग गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह इमारत पचम्बा पुलिस थाना क्षेत्र के मारवाड़ी मोहल्ला में स्थित है, जिसमें कपड़े की दुकान और आवासीय अपार्टमेंट हैं।

पुलिस के अनुसार सबसे पहले तड़के करीब तीन बजे इमारत में आग देखी गई।

पचम्बा पुलिस थाने के निरीक्षक मंटू कुमार ने कहा, ‘आग बुझाने का अभियान अंतिम चरण में है। आग पूरी तरह बुझ जाने के बाद हम इमारत के अंदर तलाशी अभियान शुरू करेंगे।’

स्थानीय लोगों के अनुसार, अब तक इमारत से चार लोगों को बचा लिया गया है।

आग लगने का वास्तविक कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन पुलिस का कहना है कि हो सकता है कि यह आग ‘शॉर्ट सर्किट’ के कारण लगी हो।

भाषा योगेश वैभव

वैभव