Fire in manufacturing factory
नई दिल्ली : Delhi Fire Breaks: देश की राजधानी दिल्ली से एक मकान में आग लगने की खबर सामने आई है। इस आग में परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई है। दरअसल, बाहरी दिल्ली में प्रेम नगर इलाके के एक मकान में सोमवार देर रात करीब साढ़े तीन बजे आग लग गई आग इतनी भयंकर थी की कुछ ही देर में पूरे मकान को अपने चपेट में ले लिया। आग लगने की सुचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान घर में रह रहे चार सदस्यों की दम घुटने के कारण मौत हो गई।
Delhi Fire Breaks: दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि, आग इमारत की पहली मंजिल पर एक इन्वर्टर में लगी जो पास रखे सोफे तक फैल गई। अधिकारी ने बताया कि आग लगने के कारण दम घुटने से चार लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि दमकल कर्मी इन लोगों को मकान से बाहर निकालकर राव तुलाराम मेमोरियल अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।