दिल्ली के प्रह्लादपुर में एक फैक्टरी में आग लगी, कोई हताहत नहीं

दिल्ली के प्रह्लादपुर में एक फैक्टरी में आग लगी, कोई हताहत नहीं

  •  
  • Publish Date - April 1, 2024 / 08:49 AM IST,
    Updated On - April 1, 2024 / 08:49 AM IST

नयी दिल्ली, एक अप्रैल (भाषा) दिल्ली के प्रह्लादपुर इलाके में स्थित पीवीसी पाइप बनाने वाली एक फैक्टरी में भीषण आग लग गई। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना अब तक नहीं मिली है।

दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘रविवार रात करीब आठ बजकर 25 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली। आग बुझाने में दमकल विभाग की 15 गाड़ी लगाई गईं। आग को काबू करने में चार घंटे से अधिक समय लगा।’’

अधिकारी ने बताया कि दमकल की पांच गाड़ियां अब घटनास्थल को ठंडा करने का काम कर रही हैं।

भाषा सिम्मी नोमान

नोमान