महाकुंभ में एक कल्पवासी के टेंट में लगी आग,10 मिनट में बुझाई गई

महाकुंभ में एक कल्पवासी के टेंट में लगी आग,10 मिनट में बुझाई गई

  •  
  • Publish Date - February 9, 2025 / 12:22 PM IST,
    Updated On - February 9, 2025 / 12:22 PM IST

महाकुंभ नगर, नौ फरवरी (भाषा) महाकुंभ नगर के सेक्टर 19 में एक कल्पवासी के टेंट में रविवार सुबह गैस सिलेंडर लीक होने की वजह से आग लग गई जिसे दमकल कर्मियों ने 10 मिनट में बुझा दिया।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी (कुंभ) प्रमोद शर्मा ने ‘पीटीआई- भाषा’ को बताया कि सेक्टर 19 में ओम प्रकाश पांडे सेवा संस्थान द्वारा लगाए गए कल्पवासी टेंट में आज सुबह करीब 11:20 बजे आग लगने की सूचना प्राप्त हुई।

उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर तत्काल दमकल की गाड़ियां घटनास्थल के लिए रवाना की गईं, 10 मिनट में आग बुझा ली गई। इस आग से प्रयागराज निवासी राजेंद्र जायसवाल का टेंट जल गया।

शर्मा ने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

इससे पूर्व, सात फरवरी को महाकुंभ नगर के सेक्टर-18 में स्थित अंतरराष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ (इस्कॉन) के शिविर में आग लग गई थी जिसमें करीब 20-22 टेंट जलकर खाक हो गए थे।

भाषा राजेंद्र शोभना

शोभना

शोभना