Publish Date - May 9, 2025 / 07:08 PM IST,
Updated On - May 9, 2025 / 08:15 PM IST
India Pakistan Attack News | Photo Credit: IBC24
HIGHLIGHTS
पाकिस्तान ने उरी सेक्टर में रिहायशी इलाकों को बनाया निशाना।
भारतीय सेना ने हर मोर्चे पर दिया मुंहतोड़ जवाब।
पश्चिमी सीमा पर ड्रोन हमलों को भी किया गया नाकाम।
नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन पाकिस्तान भारत पर अटैक करने की कोशिश कर रहे हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि पाकिस्तान ने एक बार फिर गोलीबारी की है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर के उरी, पूंछ, तंगधा, बारामूलामें गोलीबारी शुरु कर दी है और गांव वालों को निशाना बनाया जा रहा हैं। वहीं दूसरी ओर भारतीय सेना पाकिस्तान की ओर से की जा रही गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दे रही है।
आपको बता दें कि इससे हमले पाकिस्तान ने गुरुवार की रात उकसावे की कोशिश की है, लेकिन भारतीय सेना ने हर कदम पर उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया है। पश्चिमी सीमा पर पाकिस्तानी सशस्त्र बलों ने कई ड्रोन और हथियारों के ज़रिए हमला करने की कोशिश की, जिसे भारतीय सेना के जवानों ने पूरी तरह से विफल कर दिया। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर में एलओसी पर भी पाकिस्तान की ओर से कई बार सीजफायर का उल्लंघन किया गया। लेकिन भारतीय सेना ने हर बार मोर्चा संभाला और पाकिस्तान को उसकी हरकतों का करारा जवाब दिया।
उरी में भारत को उकसाने के लिए पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है। हालिया हमलों का मकसद स्थानीय लोगों में डर फैलाना और सेना की निगरानी को चुनौती देना है।
"क्या भारतीय सेना ने पाकिस्तान की फायरिंग का जवाब दिया?"
भारतीय सेना ने हर बार पाकिस्तान को कड़ा और सटीक जवाब दिया है। जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी पोस्ट को भी भारी नुकसान पहुंचा है।
"क्या एलओसी पर फायरिंग के कारण स्थानीय लोगों को नुकसान हुआ है?"
कुछ गांवों में जान-माल के नुकसान की खबरें आई हैं, हालांकि सेना और प्रशासन ने लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना शुरू कर दिया है।