शिलांग, 30 सितंबर (भाषा) मेघालय के पूर्वी गारो पवर्तीय जिले में बीती रात एक बस के नदी में गिरने से कम से कम पांच व्यक्तियों की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गये।पुलिस ने बताया कि तुरा से शिलांग जा रही मेघालय परिवहन निगम की बस करीब आधी रात को नोंगचर्म में रिंगड़ी नदी में गिर गयी।
read more: दिल्ली : मंदिर का दानपात्र तोड़कर तीन लोगों ने नकदी लूटी
पुलिस के अनुसार बस में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। इस घटना की वजह अबतक सामने नहीं आ पायी। उसने बताया कि अग्निशमन सेवा और आपात सेवाओं के कर्मियों के साथ बचाव दलों को मौके पर भेजा गया है। जिला पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘‘ पांच लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। घायलों को रोंगजेंग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया है। बचाव प्रयास जारी है।’’
read more: दिन-रात्रि टेस्ट: मंधाना ने करियर के सर्वश्रेष्ठ नाबाद 80 रन बनाए, भारत के चाय तक एक विकेट पर 132 रन
कुदरत का कहर : आकाशीय बिजली गिरने से महिलाओं और बच्चों समेत 14 की मौत, कई जगह भूस्खलन