Five killed in road accident
Five killed in road accident: राजसमंद जिले में गुरुवार रात हुए हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। ये सभी एक बाइक से किसी शादी समारोह में भाग लेने जा रहे थे कि भीम के समीप सदारण के समीप वह एक ट्रक की चपेट में आ गए थे। मृतक एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं, जिनमें सीआरपीएफ का जवान भी शामिल है, जो बाइक चला रहा था।
Five killed in road accident: बताया गया कि नेशनल हाईवे आठ पर राजसमंद जिले के भीम कस्बे के पास कूकरखेड़ी में रात सात बजे यह हादसा हुआ। जिसमें सेना जवान सुनार कुड़ी निवासी भंवर सिंह बाइक पर अपने ससुराल टीबाना गांव में साले की शादी में शामिल होने जा रहा था। बाइक पर उसके सहित पांच लोग सवार थे कि सदारण गांव के समीप अचानक एक ट्रक ने उसकी बाइक को टक्कर मारी और बाइक पर सवार सभी लोग उछलकर गिर पड़े।
उर्फी जावेद ने शेयर की अपनी सबसे बोल्ड सेल्फी, पहनी इतनी छोटी ब्रा की दिख गया सबकुछ
Five killed in road accident: इनमें से चार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक घायल ने भीम अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मृतकों में केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) का जवान सुनार कूड़ी निवासी भंवर सिंह (35), उसका बेटा अजयपाल सिंह, भतीजा शैतान सिंह (13) पुत्र ईश्वर सिंह और भतीजी लीला (17) के अलावा एक अन्य युवती उषा पुत्री मिठ्ठू सिंह शामिल है।
Five killed in road accident: भीम थानाधिकारी संगीता बंजारा ने बताया कि ये लोग सीआरपीएफ का जवान भंवर सिंह अपने साले की शादी को लेकर छुट्टी पर आया था। शाम को उसने अपनी पत्नी को ससुराल छोड़ा और बाद में अन्य परिजनों को लेने गांव आया था। जब परिवार के अन्य सदस्यों को लेकर शादी में जा रहा था, तभी यह हादसा हो गया। इसके चलते शादी समारोह के दौरान मातम छा गया।